न्यूज 21भारत सुल्तानपुर
बल्दीराय, बल्दीराय ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय सिंदुरापुर(डीह)में ग्रामीणों द्वारा कैद किये गए लगभग ढाई सौ आवारा गोवंश 24 घण्टे भूखे प्यासे तड़पते रहे।उनकी न तो गाँव के जिम्मेदार लोगों ने सुध ली न ही प्रशासन ने।रविवार को सुबह आठ बजे से बन्द गोवंशों को सोमवार सुबह आठ बजे एक पिकअप वाहन से उनको हलियापुर गौशाला भिजवाया जा रहा था लेकिन संख्या अधिक थी।इसलिए ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गोकरन शुक्ला ने दोपहर ग्रामीणों को इकट्ठा करके ताला खोलकर सारे जानवरों को हलियापुर के लिए भिजवाने की व्यवस्था सड़क मार्ग से की।इतने में विद्यालय में दो गोवंश मरे हुए दिखाई पड़े।माना जा रहा है कि इनकी मौत भूख प्यास से तड़प कर हो गई है।फ़िलहाल इस मामले में कोई भी अधिकारी कुछ बोलने को तैयार नही है। वहीं स्थानीय ग्रामीणों का कहना है। दबी जुबान से लोगो ने बताया कि गोवंशीय पशु की मृत के जिम्मेदार स्थानीय ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ही है।
इबरार अहमद की रिपोर्ट

Author: Adv Vinod Kumar
न्यूज 21 भारत