July 10, 2025 5:35 pm

Login/Sign Up

कृषकों की आय बढ़ाने के लिए उद्यान विभाग उपलब्ध करा रहा सब्जी और फूलो के बीज

न्यूज 21 भारत अमेठी 

राष्ट्रीय कृषि विकास योजनान्तर्गत शाकभाजी मसाला एवं पुष्प की खेती हेतु पंजीकृत कृषकों को उद्यान विभाग बीज उपलब्ध करायेगा ।निदेशक महोदय के पत्र प्राप्त होने के पश्चात विभाग में इंपैनल्ड कुल 09 कंपनियों ( मे० कलश सीड्स , मे० नामधारी सीड्स , मे० एडवांटा सीड्स , मे० अमित फ्लोरिटेक ,मे०बापना सीड्स , मे०इंडो अमेरिकन हाइब्रिड सीड्स , मे० नामदेव ,मे० नारायणी सेल्स एवं NHRDF )के स्टॉल अमेठी जनपद में राजकीय बिक्री केंद्र अमेठी ( मुंशीगंज रोड BSNL ऑफिस के बगल )में लगाया जाएगा । पंजीकृत कृषक प्याज ,फूलगोभी ,पत्ता गोभी , टमाटर, करेला, खीरा, तरोई , लौकी आदी के उन्नतशील बीज प्राप्त कर सकते हैं। जो कृषक अभी तक पंजीकृत नहीं है वह अपना आधार कार्ड, बैंक पासबुक,खतौनी की छाया प्रति एवं पासपोर्ट साइज फोटो लेकर राजकीय बिक्री केंद्र पर उपस्थित उद्यान विभाग के स्टाल पर तत्काल पंजीकरण कराकर बीज प्राप्त कर सकते हैं।

करूणा शंकर वर्मा की रिपोर्ट

Adv Vinod Kumar
Author: Adv Vinod Kumar

न्यूज 21 भारत

Leave a Comment

[democracy id="1"]




यह भी पढ़ें