न्यूज 21भारत प्रयागराज
होलागढ ( प्रयागराज) होलागढ़ थाना अंतर्गत छीतपुर लखनी निवासी हरिश्चंद्र गुप्ता पुत्र स्वर्गीय हजारीलाल उम्र 52 वर्षीय दोपहर अपने खेत में पानी लगाने के लिए गये थे ।उसी समय किसी जहरीले जंतु ने काट लिया आनन फानन परिजन उपचार के लिए अस्पताल ले के जा रहे थे ।अस्पताल पहुंचने से पहले ही किसान ने दम तोड दिया।परिजनों ने होलागढ़ पुलिस को दी सूचना तत्काल प्रभाव से सब इंस्पेक्टर बल्ली सिंह यादव ने घटनास्थल पर पहुंचकर ली जानकारी और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
राकेश यादव की रिपोर्ट