न्यूज 21भारत सुल्तानपुर
बल्दीराय के सोनबरसा पूरे सूबेदार गांव की निवासिनी शहनूर बानो पुत्री मो0 हातिम का विवाह मुस्लिम रीत रिवाज के अनुसार 3 वर्ष पूर्व मो0 सद्दाम पुत्र रजब अली निवासी ग्राम हकुहा थाना बंधुआ कला जनपद सुल्तानपुर के साथ हुआ था। जिससे एक पुत्र डेढ़ वर्ष का है। मोहम्मद सद्दाम शादी के बाद से आए दिन शहनूर बानो को मारता पिटता परेशान करता रहता था और उसके तथा बच्चों के पालन के लिए खर्च भी नहीं देता था इस पर शहनूर ने महिला थाने सुल्तानपुर में प्रार्थना पत्र देकर शिकायत की थी ।इस मामले को महिला थाना अध्यक्ष निशा शुक्ला संज्ञान लेती हुई 3 जनवरी 024 को महिला थाने पर दोनों पक्ष को बुलाया आपस में बातचीत कराकर समझौता के माध्यम से शहनूर को पति सद्दाम के घर भेजने को खुशीपूर्वक राजी किया ।और सद्दाम को थाना अध्यक्ष निशा शुक्ल द्वारा या हृदयाघात दी गई की किसी प्रकार से भविष्य में शहनूर को मारेगा पिटेगा नही न ही किसी तरह से परेशान ही करेगा और माता के साथ-साथ पत्नी को भी पैसे खर्च के लिए देगा । लिखित समझौते के माध्यम से पति पत्नी दोनों एक साथ रहने को राजी हुए खुशी-खुशी ससुराल शहनूर गई ।इस मौके पर महिला कांस्टेबल रागिनी मौर्य, शहनूर के भाई समशीर अहमद, वसीम ,माता तथा पिता मो0 हातिम व पारा बाजार बल्दीराय के वरिष्ठ पत्रकार बब्बन वर्मा (तहसील अध्यक्ष गोमती मित्र मंडल समिति)के साथ अन्य महिला कांस्टेबल मौजूद रही।
इबरार अहमद की रिपोर्ट

Author: Adv Vinod Kumar
न्यूज 21 भारत