July 9, 2025 4:08 pm

Login/Sign Up

प्रेमिका ने कराया पहले बॉय फ्रेंड से दूसरे बॉय फ्रेंड का मर्डर

न्यूज 21भारत सुल्तानपुर 

मामला बल्दीराय थाना क्षेत्र के बिही निदुरा गांव का

पुलिस ने 17वें दिन किया हत्या कांड का खुलासा

सुल्तानपुर –पुलिस अधीक्षक अपराध एव अपराधियो के विरूद्ध चलाए गये अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक एव क्षेत्राधिकारी बल्दीराय के निर्देशन मे बल्दीराय पुलिस टीम ने थाना बल्दीराय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 314/2023 धारा 363 भा0द0वि0 बनाम अज्ञात की विवेचना मे अपहृत अमित कुमार चौरसिया का शव मिलने के उपरान्त मुकदमा उपरोक्त मे धारा 302/201 भा0द0वि0 की बढ़ोत्तरी किया तथा विवेचना से 4 नफर अभियुक्त का नाम प्रकाश मे आया तथा प्रकाश मे आये अभियुक्त 1.परशुराम तिवारी उर्फ सुधीर तिवारी पुत्र अर्जुन तिवारी निवासी ग्राम बीही निदूरा थाना बल्दीराय जनपद को बहुरावां मोड़ से आज बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया। जिसके निशा देही पर अन्य प्रकाश मे आये तीन बालअपचारी को भी पुलिस हिरासत मे लिया तथा अभियुक्त परशुराम तिवारी उर्फ सुधीर तिवारी के निशा देही पर मृतक अमित कुमार चौरसिया का दूध का डल्लू भी बरामद गिया गया । मु0अ0सं0 314/23 धारा 363/302/201/120B/34 भा0द0वि0 मे सभी को जेल भेजा जा रहा है ।

घटना का संक्षित विवरण

परशुराम तिवारी उर्फ (सुधीर) का प्रेम प्रसंग गाँव की ही एक लडकी के साथ चल रहा था । एक दिन अपनी प्रेमिका के साथ रेस्टोरेंट में चाउमीन खाने गया था हम दोनों को रास्ते में गाँव के ही (मृतक) अमित कुमार चौरसिया ने देख लिया । हमारी प्रेमिका ने कहा अब यह अमित पूरे गाँव में हम दोनों की बात फैला देगा। इस लिये हमनें अपनें दोस्तों के साथ मिल कर अमित कुमार चौरसिया को जान से मारनें का प्लान बनाया। एक हमारे दोस्त की समोसे की दुकान बल्दीराय में है उसकी सूचना पर प्लान बनाया गया। अमित कुमार चौरसिया रोजाना दूध बल्दीराय में डेयरी पर देने जाता था। प्लान के मुताबिक दूध देकर वापस आते समय हम रास्ते में अमित कुमार चौरसिया के साथ साइकिल में बैठ गये आगे मेरा दोस्त खडा था हम दोनों नें मिल कर अमित को मार कर शव को शारदा नहर पर फेक दिया। घर वालों को मुझ पर शक न हो इस लिये परिजनों के साथ में उसकी खोजबीन में लग गया। मौका देखते ही मैं ननिहाल जा कर वहाँ से सूरत जानें वाला था। तभी परिजनों को शक हुआ तो परशुराम तिवारी को हिरासत में लिया गया पूछताछ करनें पर घटना का खुलासा किया गया। इस घटना में कुल 04 व्यक्ति सम्मिलित थे। 01 अभियुक्त परशुराम तथा 02 नाबालिग दोस्त व प्रेमिका के विरुध्द सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत विधिक कार्यवाही की जा रही है।

इबरार अहमद की रिपोर्ट

Adv Vinod Kumar
Author: Adv Vinod Kumar

न्यूज 21 भारत

Leave a Comment

[democracy id="1"]




यह भी पढ़ें