न्यूज 21भारत सुल्तानपुर
सुल्तानपुर। सोमवार 29 जनवरी को प्रातः 11:00 बजे सुल्तानपुर लोकसभा चुनाव के क्लस्टर प्रमुख उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ सुल्तानपुर में भाजपा की बैठक में शामिल होंगे।कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ आरए वर्मा की अध्यक्षता में भाजपा जिला कार्यालय पर आयोजित महत्वपूर्ण मंथन योजना बैठक में कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करेंगे।इस महत्वपूर्ण बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर योजना व रणनीति पर विस्तार से चर्चा करेंगे।पार्टी प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने बताया लोकसभा चुनाव की मंथन बैठक में भाजपा प्रदेश मंत्री व जिला प्रभारी मीना चौबे,जिले में निवास करने वाले सभी प्रदेश एवं क्षेत्र के पदाधिकारी,सभी पूर्व जिला अध्यक्ष,सांसद, एमएलसी,विधायकगण, जिला पंचायत अध्यक्ष, डीसीबी अध्यक्ष,पूर्व विधायक,पूर्व मंत्री,नगर पालिका व नगर पंचायत अध्यक्ष,सभी प्रमुख गण, जिला पदाधिकारी,मंडल अध्यक्ष,मंडल प्रभारी व मोर्चो के जिलाध्यक्ष को आमंत्रित किया गया है।
ब्यूरो रिपोर्ट सुल्तानपुर