न्यूज 21भारत प्रयागराज
होलागढ (प्रयागराज) विकास खंड होलागढ के कम्पोजिट विद्यालय हंसराजपुर में सितम्बर महीने में हुई थी नैट की परीक्षा जिसमें कक्षा 1 से कक्षा 8तक कुल 187 छात्रों ने परीक्षा दिया था जिसमें 30 छात्र ए ग्रेड,55 छात्र बी ग्रेड,50 छात्र सी ग्रेड एक 52 छात्र डी ग्रेड प्राप्त किए।2 फरवरी को समस्त बच्चों को प्रधानाध्यापक एवं जूनियर शिक्षक संघ के अध्यक्ष राकेश मिश्र नगरहा ने रिपोर्ट कार्ड वितरित किया।
इस मौके पर धनंजय तिवारी, अंजू रेणू, वन्दना त्रिपाठी, रंजीत कुमार पटेल, शालिनी, प्रतिभा केसरवानी, नम्रता पांडेय, छाया मिश्रा एवं दर्जनों अभिवावक उपस्थित रहे।
राकेश यादव की रिपोर्ट