July 9, 2025 4:29 pm

Login/Sign Up

व्यापारी से हुई 12 लाख की लूट पुलिस नही दर्ज कर रही FIR

न्यूज 21भारत सुल्तानपुर 

सुलतानपुर/लखनऊ। पशु व्यापारी के साथ हुई 12 लाख की लूट मामले में वारदात के करीब 32 घण्टे बाद भी नहीं दर्ज हो सकी एफआईआर,एफआईआर दर्ज करने के बजाय घटना को संदिग्ध साबित करने व उसका स्वरूप बदलने के जुगाड़ में जुटी पुलिस टीम,पुलिस पर लग रहे गम्भीर आरोप,जिम्मेदार पुलिस अधिकारियों की कार्यशैली पर उठा सवाल।

शिकायतकर्ता व्यापारी मुनव्वर निवासी पल्टन बाजार के मुताबिक बीते मंगलवार को बादशाहपुर से आठ लाख रुपये व प्रतापगढ़ से चार लाख रुपये लेकर करीब 02:20 बजे दिन में पहुँचा पयागीपुर पुल के नीचे,जहां सफेद रंग की चारपहिया वाहन पर सवार तीन अज्ञात लोगों ने बसअड्डा का पता पूछने के बहाने उसके पास रोकी गाड़ी,आरोप के मुताबिक व्यापारी ने उन्हें जैसे ही बताया पता तब तक कार सवार एक व्यक्ति ने गेट खोलकर व्यापारी मुनव्वर को खींचकर बैठा लिया कार के अंदर।

व्यापारी मुनव्वर के आरोप के मुताबिक कार में बैठाने के बाद कार सवार बदमाश उसे मारते-पीटते ले गये लखनऊ रोड पर और असरोगा टोल प्लाजा के करीब डेढ़ किलोमीटर पहले उसके 12 लाख रुपये व मोबाइल की लूट की वारदात को दे डाला अंजाम,घटना करने के बाद व्यापारी मुनव्वर को सड़क किनारे फेंककर भाग गये कार सवार,दिनदहाड़े हुए इस लूटकांड की खबर से सहम गया जिला,पुलिस महकमे में मच गया हड़कंप,जिम्मेदार पुलिस अफ़सर योगी जी की मंशा पर फेर रहे पानी।

व्यापारी के आरोप के मुताबिक घटना होने के बाद ही उसने कोतवाली में तत्काल दी सूचना,पर जांच के नाम पर दौड़ाती रही पुलिस,आज व्यापारी ने घटना की दी लिखित सूचना, बावजूद इसके अभी तक नहीं दर्ज हो सकी लूट की एफआईआर,आरोप के मुताबिक लूट के मामले को हजम कर पीड़ित व्यापारी पर लूट के बजाय मामले को चोरी दिखाने का पुलिस बना रही थी दबाव,आरोप के मुताबिक उसके रुपये बरामद करा देने के बाद मामले को चोरी से लूट में बदल देने का भरोसा देकर पुलिस कर रही थी मैनेजमेंट का प्रयास,फिलहाल अभी तक नहीं बनी पुलिस की बात,इतने गम्भीर मामले में एफआईआर दर्ज करने के बजाय चल रही तहकीकात पर तहकीकात,गजब की है नगर पुलिस,घटना अगर प्रथमदृष्टया सही प्रतीत हो रही है तो आखिर अभी तक कोतवाली नगर पुलिस ने क्यों नहीं दर्ज की एफआईआर।यदि घटना है संदिग्ध तो जिले की पुलिस क्यों सच्चाई को नहीं ला सकी सामने,पुलिस विभाग का विशेष जांच दल भी घटना की सच्चाई सामने लाने में अब तक फेल,कल से मामले में चल रहा घालमेल,उच्चाधिकारी भी अपने अधीनस्थों के इस कारनामे से बने है बेखबर ।

ब्यूरो रिपोर्ट सुल्तानपुर

Adv Vinod Kumar
Author: Adv Vinod Kumar

न्यूज 21 भारत

Leave a Comment

[democracy id="1"]




यह भी पढ़ें