न्यूज 21भारत अमेठी
नवागत एसपी, सीओ व थाना प्रभारी रहे मौजूद।
अमेठी मुख्यालय के एक निजी होटल में निवर्तमान एसपी डॉक्टर इलामारन जी का विदाई समारोह मनाया गया। अमेठी के मौजूदा एसपी डॉक्टर इलामारन जी का ट्रांसफर मऊ होने पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया। पांच दिन पहले शासन ने अमेठी के मौजूदा एसपी डॉक्टर इलामारन जी का मऊ जिले के लिए तबादला कर दिया। कार्यक्रम में एसपी अनूप सिंह, एएसपी हरेंद्र कुमार समेत सभी सर्किल के सीओ मौजूद रहे। इस दौरान निवर्तमान एसपी ने कहा कि अमेठी मेरा पहला जिला था और आज यहां की यादें लेकर जा रहा हूं, जो हमेशा मेरे साथ रहेंगी। दरअसल अक्टूबर 2022 में अमेठी के 15वें एसपी के रूप में डॉ. इलामारन जी ने कमान संभाली फरियादियों के लिए एसपी हमेशा सुगम रहे।
साथ ही डिपार्टमेंट के लिए हमेशा खड़े रहने वाले एसपी डॉ. इलामारन जी का 20 महीने तक सफल कार्यकाल रहा। बुधवार की शाम शासन ने डा इलामारन जी का तबादला मऊ जिले के लिए कर दिया और अनूप सिंह को अमेठी का 16वां एसपी बनाया। मीडिया के लोगों का सहयोग का जताया आभार कल देर रात निवर्तमान एसपी अमेठी पहुंचे,जहां आज गौरीगंज कस्बे के एक निजी होटल में विदाई समारोह मनाया गया। विदाई समारोह में एसपी अनूप सिंह, एएसपी हरेंद्र कुमार,चारों सीओ के अलावा कई थाना प्रभारी और पुलिसकर्मी मौजूद रहे। विदाई समारोह में मौजूदा एसपी ने निवर्तमान एसपी के कामों की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।इस दौरान डॉ इलामारन जी ने कहा कि अमेठी मेरा पहला जिला था और भाषा की भी समस्या हो रही थी, लेकिन मीडिया के लोगों ने और पुलिस के अधिकारियों ने हमेशा उनका साथ दिया। आज
वह अमेठी से 20 महीनों की याद लेकर जा रहे हैं।
करूणा शंकर वर्मा की रिपोर्ट