न्यूज 21भारत प्रयागराज
होलागढ (प्रयागराज)
मंगलवार को ब्लॉक होलागढ सभागार में काया कल्प चल रहे कार्यों के संबंध में मुख्य विकास अधिकारी प्रयागराज के दिशा निर्देशन में खंड विकास अधिकारी होलागढ़ संजीव रत्न खंड व शिक्षा अधिकारी होलागढ़ लाल जी शर्मा के संयुक्त तत्वाधान में परिषदीय विद्यालयों में ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत गतिमान कार्यों की समीक्षा की गई ।बैठक के प्रारंभ में विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गए टेक्निकल मैन्युअल का पीपीटी के माध्यम से प्रदर्शन करके 19 बिंदुओं के सैचुरेशन के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई तदु उपरांत बैठक में प्रतिभाग कर रहे समस्त ग्राम पंचायत सचिव ग्राम प्रधान एवं सेवित क्षेत्र के प्रधानाध्यापक को समय से गुणवत्तापूर्ण का पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया गया।
बैठक के दौरान वर्तमान में कंपोजिट ग्राटं से कराई जा रही रंगाई पुताई में बाला के अनुरूप रंगाई पुताई के विषय में निर्देशित किया गया।
साथ ही साथ बैठक में मुख्य बिंदु जैसे स्वच्छ पेयजल, हैंड वॉश, बालक बालिका शौचालय रनिंग वाटर इत्यादि के कार्य अनिवार्य रूप से एक सप्ताह में पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। सभागार में उपस्थित होलागढ के समस्त प्रधानाध्यापक व सभी ग्राम प्रधान मौजूद रहे।
राकेश यादव की रिपोर्ट