न्यूज 21भारत प्रयागराज
होलागढ़/प्रयागराज– आगामी त्योहारों के संबंध में मंगलवार को होलागढ़ थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक हुई सम्पन्न।इसी क्रम में आगामी लोकसभा चुनाव व त्योहारों को लेकर लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की गई अपील। एसीपी सोरांव जंग बहादुर यादव की उपस्थिति में पीस कमेटी की हुई बैठक। एसीपी ने कहा कि आने वाले दिनों में शासन द्वारा दिए गए निर्देशों के साथ आगामी त्यौहार जिसमें प्रमुख रुप से राष्ट्रीय त्योहार महाशिवरात्रि, रमजान व होली का पर्व आ रहा है हम सब मिलकर परंपरागत तरीके से शांतिपूर्ण ढंग से मनाये त्योहार एसीपी जंग बहादुर यादव ने कहा कि अगर किसी ने त्योहार पर हुडदंग की तो कार्रवाई सुनिश्चित है। अफवाहों पर ध्यान दें, कोई सूचना हो तो तत्काल होलागढ पुलिस से संपर्क करें।आम लोगों के द्वारा व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर जो भी पोस्ट होता है उस पर पुलिस की पैनी नजर रहती है।पीस कमेटी की बैठक में होलागढ थानाध्यक्ष सविन तोमर उ०नि० रविंदर यादव उप नि० अखिलेश तिवारी उ० नि० जितेंद्र सिंह उ० नि० अभय कुमार सिंह मुख्य आरक्षी शौकत सुल्तान सहित समस्त पुलिस स्टाफ व क्षेत्रीय प्रधान बुंदेल सिंह पूर्व प्रधान राम जी शुक्ला अंजनी कुमार पांडे प्रधान मोहम्मद अजीम मोहम्मद दिलशाद खान शोहराब खान प्रधान सुधाकर सिंह यादव प्रधान सज्जन कुमार सहित अधिक संख्या में लोग थाना परिसर में उपस्थित रहे।
राकेश यादव की रिपोर्ट