न्यूज 21 भारत प्रयागराज
होलागढ प्रयागराज उच्च अधिकारियों के निर्देशानुसार थानाध्यक्ष होलागढ़ सविन तोमर की अगुवाई में उपनिरीक्षक बल्ली सिंह यादव, उपनिरीक्षक रविंद्र कुमार यादव, उपनिरीक्षक अभय कुमार सिंह, मुख्य आरक्षी धरणी धर राय के द्वारा प्रतिदिन लगातार भीड़ भाड़ के इलाकों में जैसे दहियावां बाजार, होलागढ़ बाजार, मुकुंदपुर बाजार, बहादुरपुर, काशीपुर, सहित अन्य क्षेत्रों में होलागढ़ पुलिस के जवानों के द्वारा फ्लैग मार्च किया जाता है पुलिस के जवान सड़क पर मुस्तैद अपराधियों में खौफ का है माहौल थानाध्यक्ष सविन तोमर ने कहा अपराधियों की खैर नहीं हमारी किसी से बैर नहीं पुलिस आपकी सुरक्षा में सदैव तात्पर्य है।
राकेश यादव की रिपोर्ट