July 7, 2025 6:47 pm

Login/Sign Up

आचार संहिता से पहले सहकारिता मंत्री ने वर्चुअली माध्यम से समिति गोदाम का किया शिलान्यास

न्यूज 21भारत प्रयागराज

प्रयागराज विकासखंड मऊआइमा के मऊदोस्तपुर में शनिवार को सहकारिता मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार जेपीएस राठौर ने वर्चुअल के माध्यम से सहकारी समिति गोदाम 100 मैट्रिक टन का किया शिलान्यास। एक साथ सहकारिता मंत्री द्वारा प्रदेश में कई जिलों में सहकारी समिति गोदाम का किया गया शिलान्यास।कार्यक्रम में उपस्थित विशिष्ट अतिथि विधान परिषद सदस्य उ० प्र० सुरेंद्र चौधरी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार किसानों के हित के लिए काम कर रही है यह सरकारी समिति गोदाम आप सबके बीच में इसलिए बनाई जा रही है कि आप सबको समय-समय से सभी प्रकार के बीज व खाद् दवाईयां मिल सके। और उन्होंने कहा की पूर्व में जो सरकारें थी। किसानों को समय पर बीज व खादें नहीं दें पाती थी।इसलिए पूरे प्रदेश में जिस जगह पर सरकारी समिति नहीं है उस जगह पर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सहकारी समिति गोदाम बनवाने के लिए काम कर रही है। शिलान्यास कार्यक्रम में मौजूद भाजपा नेता संजय द्विवेदी अधिशाषी अभियंता एसके मिश्र सहायक अभियंता शैलेंद्र वर्मा अवर अभियंता राकेश साहू सभापति जिला सहकारी समिति प्रयागराज शिवमोहन मौर्य ए,आर, कोऑपरेटिव,डी,आर, कोऑपरेटिव प्रयागराज, इंजी,अखिलेश शुक्ला (ठेकेदार) आनंद द्विवेदी, रज्जन शुक्ला, समिति सचिव पन्नीलाल पटेल, सहकारी समिति अध्यक्ष जितेंद्र सिंह सहित क्षेत्रों के ग्रामीण उपस्थित रहे।

राकेश यादव की रिपोर्ट 

Adv Vinod Kumar
Author: Adv Vinod Kumar

न्यूज 21 भारत

Leave a Comment

[democracy id="1"]




यह भी पढ़ें