July 7, 2025 11:27 am

Login/Sign Up

राहगीरों के मौत का कुआँ बना निर्माणाधीन पुल-जयसिंह

न्यूज 21 भारत अमेठी

अमेठी-सुल्तानपुर रोड पर स्थित मुसवापुर में निर्माणाधीन पुल कार्य में घोर लापरवाही से हो रही लोगो की मृत्यु को लेकर सपा नेता जयसिंह प्रताप यादव की अगुवाई में सपाइयों ने शनिवार को उपजिलाधिकारी अमेठी प्रीति तिवारी को सौंपा ज्ञापन।

सपा नेता जयसिंह प्रताप यादव ने कहा कि पुल का निर्माण कर रही कार्यदायी संस्था व लोकनिर्माण विभाग की घोर लापरवाही से राहगीरों को जान देनी पड़ रही है आये दिन लोग चोटिल हो रहे है लेकिन विभागीय अफसरों व संस्था के मालिकों के कान पर जूँ तक नहीं रेंग रही है। निर्माणा धीन पुल के कार्य में इतना लापरवाही बरती जा रही की रोड के दोनों तरफ कोई बैरिकेडिंग नहीं की गई है न तो ब्रेकर बनाये गए है न कोई सतर्कता चिन्ह लगाए गये है इसका परिणाम रहा कि पिछले दिनों एक मोटर साइकिल सवार राहगीर 30 फिट नीचे जा गिरा जिससे उसकी जान चली गई और आये दिन कई लोगो को चोटे लग रही है हाँथ पाँव टूट रहा है यह निर्माणाधीन पुल आम जनमानस व राहगीरों के लिए मौत का कुँवा बना हुआ है।

सपा नेता जयसिंह प्रताप यादव ने उप जिला अधिकारी अमेठी प्रीति तिवारी से पूरे मामले को अवगत कराकर राहगीरों की सुरक्षा हेतु रोड के दोनों तरफ बैरीकेडिंग बोर्ड व सतर्कता चिन्ह(रेडियम बोर्ड) लगवाये जाने के आग्रह पर उपजिलाधिकारी प्रीति तिवारी ने सम्बंधित को आदेशकर समस्या के समाधान के लिए बात कही।

इस मौके पर एजाज खां,मनु पाल,अंकित यादव, दीपू तिवारी, कप्तान यादव,वीरेंद्र चौधरी, अंकुर, कुंदन पासी,अतुल सिंह सुरेश कश्यप मौजूद रहे।

करूणा शंकर वर्मा की रिपोर्ट

Adv Vinod Kumar
Author: Adv Vinod Kumar

न्यूज 21 भारत

Leave a Comment

[democracy id="1"]




यह भी पढ़ें