July 9, 2025 7:00 pm

Login/Sign Up

न्याय न मिलने पर कलेक्ट्रेट में ज्वलनशील पदार्थ डालकर पीड़िता ने आत्मदाह का किया प्रयास

न्यूज 21भारत अमेठी 

पुलिस द्वारा कार्यवाही न करने पर महिला कई दिनों से लगा रही थी कलेक्ट्रेट का चक्कर।

अमेठी । न्याय के लिए दर-दर भटक रही है महिला को न्याय नहीं मिला तो महिला ने खुद के ऊपर डीजल डालकर अपने आप को आग लगाने का प्रयास किया बताया जा रहा है कि कई दिनों से महिला कलेक्ट्रेट के चक्कर लगा रही है फिलहाल पूरे मामले पर पुलिस प्रशासन ने महिला को जैसे तैसे बचाकर उसे अस्पताल पहुंचाया जहां पर उसका इलाज चल रहा है।

पूरा मामला अमेठी जिले के शुकुल बाजार थाना क्षेत्र का है जहां की रहने वाली महिला ने सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर देखते ही देखते खुद पर डीजल डालकर अपने आप को आग के हवाले करने की कोशिश की लेकिन कर्मचारियों की मुस्तैदी के कारण आनन-फानन में महिला को बचाया गया इसके बाद मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने महिला को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया जहां उसका उपचार चल रहा है।

पुलिस के अनुसार

वहीं पूरे मामले पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आज एक महिला द्वारा खुद के ऊपर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आत्मदाह का प्रयास किया गया। महिला का आरोप था कि उसके साथ दुष्कर्म किया गया और उसकी सुनवाई नहीं हो रही है इस पूरे मामले में 2021 में ही महिला ने अपने पति के साथ कुछ अन्य लोगों पर दुष्कर्म का आरोप लगाया था। इसके बाद आरोपियों को जेल भेजा गया था। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि महिला के पति ने अपनी जमीन को गांव के कुछ लोगों को बेचा था जमीन बेचने के बाद खरीदारों ने जमीन का खारिज,दाखिल भी अपने नाम करा लिया था पुलिस अधीक्षक ने कहा कि महिला इसी घर में रह रही है पूरे मामले की जांच कराई गई महिला द्वारा जिन लोगों पर दुष्कर्म का आरोप लगाया गया वह जांच में साबित नहीं हो पाया है मामला संदिग्ध है पूरे प्रकरण की जांच कराई जा रही है महिला पूरी तरीके से स्वस्थ है और उसका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है।

 

करूणा शंकर वर्मा की रिपोर्ट

Adv Vinod Kumar
Author: Adv Vinod Kumar

न्यूज 21 भारत

Leave a Comment

[democracy id="1"]




यह भी पढ़ें