न्यूज 21भारत प्रयागराज
श्रृंगवेरपुर/प्रयागराज– श्रृंगवेरपुर धाम में 17 मार्च को उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थानम लखनऊ एवं आदर्श संस्कृत महाविद्यालय तुलापुर, मुकुंदपुर, होलागढ़, सोरांव, प्रयागराज के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित संस्कृत व्याख्यान एवं श्री राम वन गमन प्रस्थान चर्चा एवं संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अखंड श्री रामचरितमानस का पाठ एवं भंडारा और 21 पंडितों को सम्मानित किया गया ,श्री राम श्यन तथा श्री राम केवट संवाद स्थल, श्री रामचौरा घाट श्रृंगवेरपुर में आयोजित हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महन्त श्री 1008 भोला दीन महाराज तथा विशिष्ट अतिथि घनश्यामाचार्य, प्राचार्य, संगम लाल, अध्यक्ष कुमुद कांत त्रिपाठी, संयोजक विवेक पाण्डेय, तथा क्षेत्र के विशिष्ट संतो सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहें।इस कार्यक्रम का संचालन अजितेश त्रिपाठी के द्वारा किया गया।
राकेश यादव की रिपोर्ट