न्यूज 21भारत संतकबीरनगर
अपना दल एस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देशानुसार जनपद संतकबीरनगर में लोकसभा चुनाव प्रभारी राष्ट्रीय सचिव राजेश पटेल उर्फ बुलबुल ने जनपद में ग्राम कुरथिया डाक्टर पीसी पटेल चिकित्सा मंच प्रदेश महासचिव के आवास पर एक समन्वय बैठक अपना दल एस के जिलाध्यक्ष डाक्टर बाबूलाल कनौजिया एवं पदाधिकारियों के साथ सम्पन्न हुई।
जिसमें जनपद के प्रदेश पदाधिकारी, क्षेत्रीय पदाधिकारी, जनपद पदाधिकारी विधानसभा पदाधिकारी एवं ज़ोन पदाधिकारी उपस्थित रहे।
राष्ट्रेिय सचिव के द्वारा तीनों विधानसभा की एक समीक्षा बैठक करके NDA प्रत्याशी को मजबूती प्रदान करने की बात कही जिससे सभी पदाधिकारी अपनी जिम्मेदारी आज से समझे और NDA प्रत्यासी को अधिक से अधिक वोटो से जिताकर संसद भेजे ।
जनपद संतकबीरनगर से इंजिनियर प्रवीण निषाद NDA के प्रत्यासी घोषित हुए हैं।
ब्यूरो रिपोर्ट संतकबीरनगर

Author: Adv Vinod Kumar
न्यूज 21 भारत