न्यूज 21भारत प्रयागराज
होलागढ़ प्रयागराज आदर्श आचार संहिता लोकसभा चुनाव के मद्देनजर, उच्च अधिकारियों के निर्देशन में थानाध्यक्ष सविन तोमर के नेतृत्व में सीनियर सब इंस्पेक्टर दिनेश कुमार सिंह सहित होलागढ़ पुलिस फोर्स के साथ कई चौराहे पर मोटरसाइकिल व चार पहिया वाहनों की गई चेकिंग, प्रतापगढ़ बॉर्डर कमासिन दहियावाॅ बाजार होलागढ़ मुकुंदपुर चौबारा नेवादा सहित आदि स्थानों पर होलागढ़ पुलिस के द्वारा सभी वाहनों को किया गया चेक चेकिंग के दौरान नहीं मिली कोई सामग्री। होलागढ़ थानाध्यक्ष सविन तोमर ने बताया कि प्रमुख जगहों पर लगातार वाहनों की चेकिंग की जा रही है।
राकेश यादव की रिपोर्ट