न्यूज 21भारत प्रयागराज
होलागढ़ प्रयागराज – बृहस्पतिवार को होलागढ़ थाना अन्तर्गत भगौतीपुर खुटहना के समीप तेज रफ्तार से आ रही बोलोरो यूपी-72 बीएच-2368 ने बाइक सवार कृपाशंकर पटेल पुत्र स्व दुखीराम पटेल उम्र लगभग 27 वर्ष निवासी भगौतीपुर खुटहना थाना होलागढ़ जनपद प्रयागराज को मारी जोरदार टक्कर बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर जा गिरी, बाइक सवार को आई गम्भीर चोटें , ग्रामीणों द्वारा होलागढ़ पुलिस को दी सूचना तत्काल प्रभाव से थानाध्यक्ष सविन तोमर मय पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुँचकर घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र होलागढ़ भेजा गया, जहां पर युवक की हालत नाजुक देखकर डॉक्टरों ने युवक को जिला अस्पताल भेजा दिया, जहां पर इलाज के दौरान युवक की हुई मौत, मृतक की शादी 2015 में सेवइत थाना सोरांव अंतर्गत वजीराबाद में सुमन देवी से हुई थी मृतक के दो बच्चे हैं बेटा अनमोल 5 वर्ष बेटी जीवा मृतक गांव में मजदूरी का काम करता था। थानाध्यक्ष सविन तोमर ने बताया कि बोलेरो व चालक को हिरासत में लेकर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
राकेश यादव की रिपोर्ट