न्यूज 21भारत अमेठी
उद्यान विभाग के अंतर्गत संचालित योजनाओं में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन बागवानी पारदर्शी किसान सेवा योजना(dbt.uphoritculture.com) पर पहले आओ पहले पाओ अनुदान का भुगतान डीबीटी से लागू है। वर्ष 2021-22 में योजनावार प्राप्त लक्ष्य एवं विवरण निम्नानुसार है।
राष्ट्रीय कृषि विकास योजना फल क्षेत्र विस्तार कार्यक्रम में नवीन उद्यान रोपण 65हे0(आम 10 हे0 ,अमरुद 5 हे0 तथा केला 50 हे0)
सब्जी फसल क्षेत्र विस्तार कार्यक्रम अंतर्गत 210 हे0 (संकर टमाटर 45 हे0 ,संकर पत्ता गोभी 40 हे0 ,संकर फूल गोभी 50 हे0, संकर कद्दूवर्गीय 70 हे0, परवल 5 हे0)
मसाला क्षेत्र विस्तार कार्यक्रम अंतर्गत 320 हे0 (मिर्च 20 हे0, प्याज 300 हे0)
पुष्प क्षेत्र विस्तार कार्यक्रम अंतर्गत 39 हे0 (कटरोज 5 हे0, ग्लेडियोलस 4 हे0, गेंदा 30 हे0) का अंतिम लक्ष्य प्राप्त हुआ है।
शासनादेश के अनुरूप कृषक पंजीकरण के 7 दिवस के अंदर आधार कार्ड की छाया प्रति बैंक पासबुक के प्रथम पेज की छाया प्रति खतौनी एवं एक फोटो जमा कर दें अन्यथा बाद में पंजीकृत कृषक जिसने शासनादेश के अनुरूप आवेदन जमा कर दिया होगा वह आपके पहले कार्यक्रम का पात्र हो जाएगा एवं उसका आवेदन लक्ष्य की उपलब्धता के अनुरूप स्वीकृत कर दिया जाएगा। नवीन उद्यान रोपण कार्यक्रम के अंतर्गत पौध राजकीय पाठशाला से स्वयं के व्यय से अन्य सभी मद कार्यक्रम भी कृषक को अपने देश से स्वयं करना होगा अन्य कार्यक्रमों में शासनादेश के अनुरूप किड डीबीटी के माध्यम से कृषकों को समय-समय मेला/ गोष्ठी के माध्यम से रोपण सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी।
ब्यूरो रिपोर्ट अमेठी

Author: Adv Vinod Kumar
न्यूज 21 भारत