July 9, 2025 4:29 pm

Login/Sign Up

सुल्तानपुर में नही थम रहा मृत गोवंशो को नदी में फेंकना

न्यूज 21भारत सुल्तानपुर

मृत गोवंश के शव फेंके जाने की दूसरी घटना आई सामने

राष्ट्रीय गौ रक्षा वाहिनी ने घटना के बाबत जिला प्रशासन को दी जानकारी

जिला प्रशासन मौके पर पहुंचकर शव को दिलायी समाधि, कहा अब नहीं होने पाएगी ऐसी घटना की पुनरावृत्ति 

सुल्तानपुर। क्षेत्र में गोवंश के मौत की घटना लगातार बढ़ती जा रही है, जो किसी भी कीमत पर बन्द होने का नाम नहीं ले रही है। रविवार को ओदरा गांव के पास और तीन गोवंश के मृत शव पाये जाने की सूचना पर जिला प्रशासन आनन-फानन में मय कोतवाली देहात फोर्स सहित उपस्थित हो कर शव को समाधि दिलाया।वहीं राष्ट्रीय गौ रक्षा वाहिनी गौ सेवा संघ के प्रदेश प्रभारी सर्वेश कुमार सिंह ने गोवंशों की लगातार हो रही मौत के कारणों का पता लगाने व दोषियों पर कड़ी कार्यवाही करने के साथ जिला प्रशासन से शव का पंचनामा कर मुकदमा दर्ज करने के लिए जिद पर अड़े रहे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के ओदरा गांव स्थित पेट्रोल पंप के पीछे दोपहर में तीन गोवंश के मृत शव फेंके जाने की सूचना पर राष्ट्रीय गौ रक्षा वाहिनी गौ सेवा संघ के प्रदेश प्रभारी की मौजूदगी में जिला महामंत्री जयशंकर दूबे, प्रवक्ता रवि दूबे, प्रिंस अग्रहरि, व बजरंगी साहू, टीम के अन्य कार्यकर्ताओं सहित घटनास्थल पर पहुंच गए। खुले में मृत शव के फेंके जाने की घटना को देखकर महामंत्री जयशंकर दूबे द्रवित हो उठे, तत्काल जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, उप जिलाधिकारी, वीडियो भदैंया सहित कोतवाली देहात से वार्ता कर घटना का अनावरण करने, बार-बार गौ माता नंदी महाराज के शव को फेंके जाने पर नाराजगी जाहिर करते हुए कार्रवाई की बात कही है। उन्होंने यह भी कहा कि जिला प्रशासन की लचर कार्यप्रणाली के चलते अभी 2 दिन पूर्व क्षेत्र के हयात नगर के पास नदी में एक साथ 16 शव उतराते हुए देखे गए थे। इसके संबंध में गौ रक्षा वाहिनी के जिला पदाधिकारी जिलाधिकारी से मिलकर ज्ञापन भी दिए थे। पुनः दूसरे दिन घटना को दोहराना और दुखद है। प्रवक्ता रवि दुबे ने कहा कि सुबह में मामले की सूचना प्रदेश प्रभारी को होने के बाद जिला पदाधिकारी को मौके पर पहुंचने का निर्देश दिया । मौके पर जिला पदाधिकारी एकत्र होकर, जिला प्रशासन को घटना से अवगत कराया। वहीं राष्ट्रीय गौ रक्षा वाहिनी मुकदमा दर्ज करने के लिए अड़ा रहा। जिला प्रशासन ने जिम्मेदार पदाधिकारीयों को आस्वस्थ किया कि भविष्य में इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति कदापि नहीं होने पायेगी। शव खराब हो गया है इसका पंचनामा नहीं हो सकता।

क्या कहते हैं क्षेत्र के जानकार

गांव निवासी अंसार, राम कुमार, अंकुश ने बताया कि घटना की जानकारी किसी को नहीं थी, राष्ट्रीय सुरक्षा वाहिनी गौ सेवा संघ के लोगों के पहुंचने के बाद जिला प्रशासन सक्रिय हुआ और गांव के प्रधान, बीडीसी, भी आ गए। आज तीनों गोवंश को समाधि दी जा रही है।

ब्यूरो रिपोर्ट सुल्तानपुर 

Adv Vinod Kumar
Author: Adv Vinod Kumar

न्यूज 21 भारत

Leave a Comment

[democracy id="1"]




यह भी पढ़ें