न्यूज 21भारत सुल्तानपुर
आम जनमानस के स्वास्थ्य के साथ किया जा रहा खिलवाड़।
फूड मॉल के वेटर द्वारा की गई बदतमीजी।
सुल्तानपुर। प्रदेश की मौजूदा सरकार आम जनमानस के स्वास्थ्य के लिए तरह-तरह योजनाएं चला रही है ।अस्पतालों को बेहतर इलाज के लिए सुविधा प्रदान की जा रही हैं । योग्य और प्रशिक्षित शिक्षकों की नियुक्तियां की जा रही है। जनपदों में मेडिकल कॉलेज का निर्माण कराया जा रहा है लेकिन जनपद सुल्तानपुर के अवंतिका फूड मॉल में आम जनमानस के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।दिनांक 28 जून 2024 को जनपद के एक पत्रकार जब अपने रिश्तेदारों के साथ अवंतिका फूड मॉल में जलपान करने गए तो फूड मॉल द्वारा दिए गए गुलाब जामुन में रबर (प्लास्टिक) मिला। खाद्य पदार्थ में इस तरह से स्वास्थ्य के विपरीत प्रभाव डालने वाला रबड़ मिलने पर जब पत्रकार द्वारा संबंधित बेटर से शिकायत की गई तो उनकी शिकायत पर नम्र व्यवहार न करते हुए वेटर ने बदतमीजी की और कहा कि क्या मैं मिठाई के अंदर बैठा हूं। इस तरह के व्यवहार पर कोई भी आदमी होगा उसे मानसिक रूप से अपमानित महसूस करना सामान्य बात होगी।
खाद्य पदार्थ में अगर प्लास्टिक रबड़ कंकर प्लास्टिक की गोलियां कांच की गोलियां मिलती है तो यही पदार्थ मनुष्य के अंदर जाएंगे और मनुष्य का स्वास्थ्य किस हद तक खराब होगा इसकी कल्पना कर पाना भी किसी भयावह हादसे से कम नहीं होगा। मनुष्य के स्वास्थ्य के साथ इस तरह से फूड माल के द्वारा खिलवाड़ किया जाना कहां तक न्याय संगत है। शिवम सिंह गोलू ने इसकी शिकायत खाद्य निरीक्षक अभय सिंह से दूरभाष पर की । उसके पश्चात उन्होंने लिखित रूप में इसकी शिकायत संबंधित विभाग से की। बातचीत में खाद निरीक्षक ने बताया कि उक्त प्रकरण की जानकारी उन्हें है और लिखित रूप में उन्हें शिकायत उपलब्ध कराई गई है । शीघ्र ही संयुक्त टीम का गठन कर इस मामले में जांच की जाएगी और उचित कार्यवाही होगी।
ब्यूरो रिपोर्ट सुल्तानपुर