न्यूज 21भारत प्रयागराज
होलागढ़ (प्रयागराज)रविवार को होलागढ़ थाना क्षेत्र के खुटहना गांव में शिव मूरत विश्वकर्मा की पुत्री केशरी देवी पत्नी दिनेश कुमार उम्र करीब 35 वर्षीय ने अपने पिता के घर फांसी लगाकर दी जान मृतक केसरी देवी 4 से 5 महीनों से अपने पिता के घर रह रही थी मृतका के पिता का कहना है कि काफी दिनों से पति-पत्नी के बीच मन मुटाव चल रहा था इस वजह से पुत्री हमारे घर पर रह रही थी, मृतका के दो बच्चे हैं 7 वर्ष अंश विश्वकर्मा 4 वर्षीय तनु विश्वकर्मा मृतका की शादी 15 वर्ष पूर्व दिनेश विश्वकर्मा ग्राम उमरिया सारी थाना मऊआइमा प्रयागराज के साथ हुई थी। परिजनों द्वारा होलागढ़ पुलिस को दी गई सूचना, तत्काल प्रभाव से थानाध्यक्ष सविन तोमर पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
राकेश यादव की रिपोर्ट