न्यूज़ 21 भारत अमेठी
अमेठी में देर रात पीडब्ल्यूडी और हिंदुस्तान पेट्रोलियम के ठेकेदार ने अवैध पिस्टल से गोली मार कर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच में जुट गई है। ठेकेदार की आत्महत्या का कारण वित्तीय परेशानी बताई जा रही है। मृतक अमरजीत सिंह पीडब्ल्यूडी के बड़े ठेकेदार थे।
दरअसल, ये पूरा मामला मोहनगंज थाना क्षेत्र के पूरे दसवंत खानपुर चपरा गांव का है। जहां गांव कराह के रहने वाले पीडब्ल्यूडी और भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड के ठेकेदार अमरजीत सिंह ने देर रात अवैध पिस्टल से अपने कमरे में गोली मारकर आत्म हत्या कर ली।
गोली की आवाज सुन मौके पर पहुंचे परिजन अमरजीत को लेकर अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज मामले की जांच में जुट गई है।
पुलिस के अनुसार
एसएचओ ने कहा घटना को लेकर मोहनगंज एसएचओ बृजेश सिंह ने कहा कि देर रात ठेकेदार अमरजीत सिंह ने पिस्टल से गोली मार आत्महत्या कर की है। मृतक के बेटे आशुतोष सिंह ने तहरीर दी है, जिसके आधार पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। तहरीर के मुताबिक मृतक वित्तीय लेनदेन को लेकर पिछले कई दिनों से डिप्रेशन में चल रहे थे।
करूणा शंकर वर्मा की रिपोर्ट

Author: Adv Vinod Kumar
न्यूज 21 भारत