न्यूज़ 21भारत औरैया
औरैया जिले पुलिस का अजब-गजब कारनामा।आंखें बन्द कर चालान काट रहे दरोगा जी।बिना हेलमेट के कार चलाने का किया चालान।कार चालक का हेलमेट न लगाने पर चालान।कार चालक का 1 हजार रुपए का चालान किया।फोटो में अपलोड किया गया चालान।चालान की प्रति सोशल मीडिया में वायरल। जब आरटीओ ऑफिस पहुंचे तो पता चला कार का हेलमेट पर चालान हुआ। औरैया पुलिस जब हरकत में आई चालान निरस्त करने करने के आदेश दिया गया।औरैया जनपद के अयाना थाना क्षेत्र का मामला।
ब्यूरो रिपोर्ट औरैया