न्यूज 21भारत अमेठी
अमेठी।मा0 सर्वोच्च न्यायालय एवं उ0प्र0 शासन के निर्देशानुसार जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास) नलिन राज ने बताया कि जनपद में नगर पालिका/नगर पंचायत/विकास खण्ड सीमान्तर्गत समस्त वार्डो/ग्रामों में मैनुअल स्कैवेन्जर्स के व्यवसाय में संलिप्त लोगों एवं अस्वच्छ शौचालयों के सर्वेक्षण/चिन्हीकरण हेतु टीम का गठन किया गया है। उन्होंने बताया कि उक्त कार्य हेतु गठित टीम में अम्बरीष मिश्र मो0नं0-7376655686, मो0 अहमद मो0नं0-7007861007 तथा प्रवीन कुमार मो0नं0-7985850873 सहायक विकास अधिकारी (स0क0) की टीम में सम्मिलित किया गया है। इस सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि कोई भी व्यक्ति जो कि उक्त पेशे में संलिप्त हो, अपना नाम अंकित करा सकता है तथा इसके अतिरिक्त अपने क्षेत्र के अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत से भी अधिकतम 15 दिवस के अन्दर सम्पर्क स्थापित कर सूचित कर सकते है।
करुणा शंकर वर्मा की रिपोर्ट