July 7, 2025 11:35 am

Login/Sign Up

अमेठी सांसद दौरे के तीसरे दिन कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने के दिए निर्देश

न्यूज 21 भारत अमेठी

अमेठी  सांसद किशोरी लाल शर्मा अपने अमेठी संसदीय क्षेत्र के तीसरे दिन आज 19 सितंबर बृहस्पतिवार को सुबह 10:00 बजे से 12:00 बजे तक केंद्रीय कांग्रेस कार्यालय गौरीगंज में जनता दर्शन एवं जरूरतमंद लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं का निराकरण कराने हेतु त्वरित निर्देश देते हुए संबंधित विभागो को कार्रवाई करने का निर्देश दिया ।

अपराह्न 1:00 बजे केंद्रीय कांग्रेस कार्यालय गौरीगंज के राजीव गांधी सभागार में कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंघल की अध्यक्षता में अमेठी जिला युवा कांग्रेस पदाधिकारियों के साथ बैठक में सांसद किशोरी लाल शर्मा जी ने युवा कांग्रेस साथियों को संबोधित करते हुए कहा आप लोग राहुल गांधी कांग्रेस पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुंचाएं आपका दायित्व है कि आप लोग जन विरोधी नीतियों के खिलाफ लड़ाई में आगे रहें ।श्री शर्मा ने कहा कि अनुशासन में रहकर संगठन को और मज़बूत करें 

अपराह्न 3:00 बजे कांग्रेस पिछड़ा वर्ग की बैठक को संबोधित किया और उपस्थित कार्यकर्ताओं को बताया कि आपके हक के लिए अपने नेता राहुल गांधी जी लगातार लड़ रहे हैं पिछडे लोगों को बढ़ाने की बात सिर्फ कांग्रेस करती है आप अपनों के बीच जाकर युवाओं को जोड़ें आपके भरोसे की हम(कांग्रेस पार्टी)लड़ सकते हैं आप ही मेरे सब कुछ हैं ।

3:30 जिला कांग्रेस सोशल मीडिया की बैठक की और पदाधिकारी से कहा कि आप लोग ही देश की मीडिया और देश की सत्ता में आसीन डबल इंजन की सरकार की अफवाहों और आम जनमानस विरोधी नीतियों को लोगों तक पहुंचाते हैं।अमेठी ही नहीं राष्ट्रीय स्तर पर भी सोशल मीडिया ही कांग्रेस के साथ खड़ी है ।सोशल मीडिया ही आम लोगों की आवाज को उठाती है।सोशल मीडिया के उपांशु पांडेय  ने तथ्यात्मक तरीके से काम करने के गुर सिखाएं।

अपराह्न 4 बजे अमेठी कांग्रेस सेवादल की बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी में सेवा दल का गौरवशाली इतिहास रहा है ।सेवादल कांग्रेस पार्टी का सबसे अनुशासित संगठन है ।सांसद विकास निधि द्वारा क्षेत्र के विकास में आपसब की सहभागिता महत्वपूर्ण होगी ।सांसद जी ने बताया कि सांसद विकास निधि से चुनाव में किए वादों का कार्य होगा।सेवादल संगठन को और मज़बूत करने का निर्देष दिया।बैठक में कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंघल, रामबरन कश्यप, शुभम सिंह, प्रशांत दुबे,आशीष यादव,राजरानी पाल,वसीक,जय बहादुर यादव,अनिल सरोज,राम श्री, भारत धुरिया,रवि सिंह,संजय गुप्ता उपस्थित रहे।

Adv Vinod Kumar
Author: Adv Vinod Kumar

न्यूज 21 भारत

Leave a Comment

[democracy id="1"]




यह भी पढ़ें