July 9, 2025 9:52 pm

Login/Sign Up

जानवरों की लेनी चाही जान लेकिन मर गया इंसान

न्यूज 21भारत अमेठी

खेतों की सुरक्षा के लिए लगाए गए झटका मशीन की चपेट में आने से युवक की हुई  मौत।झटका मशीन की चपेट में आने के बाद इलाज के लिए सीएचसी लेकर पहुंचे परिजन अस्पताल में डॉक्टरों ने युवक को  किया मृत घोषित मुंशीगंज कोतवाली के पश्चिम दुआरा घाटमपुर गांव का मामला ।

जानवरों की लेनी चाही जान लेकिन मर गया इंसान

अजय कुमार सिंह पुत्र रामचन्दर सिंह, पड़ोसी किसान की अवारा पशुओं के प्रति नफरत के हुए शिकार, पड़ोसी किसान द्वारा कंटीले तार में उतारे गये करंट की चपेट में आने से हुई मौत मुंशीगंज थाना क्षेत्र के घाटमपुर का है मामला।

करुणा शंकर वर्मा की रिपोर्ट 

Adv Vinod Kumar
Author: Adv Vinod Kumar

न्यूज 21 भारत

Leave a Comment

[democracy id="1"]




यह भी पढ़ें