न्यूज 21भारत अमेठी
अमेठी में अधिकारियों की मिली भगत से प्रधानों ने सरकार को दो दिन में लगा दिया 24 लाख का चूना
ग्राम प्रधान और रोजगार सेवक की देनी होगी दाद
#अमेठी भीषण वर्षा के बाद भी अपनी ग्राम पंचायत में चलाते रहे मनरेगा कार्य लगा दी सरकार को बड़ी चपत अमेठी के 13 ब्लॉकों में हुआ मनरेगा कार्य भीषण वर्षा के बाद भी नहीं रुके मजदूर जिम्मेदार अफसर ने लिया मौन व्रत योगी सरकार की मंशा पर पानी फेर रहे हैं खुद विभागीय अधिकारी जनपद के 13 ब्लॉकों में पहले दिन 27 सितंबर को 6164 और दूसरे दिन 28 तारीख को 3607 मजदूरों ने किया है कार्य अब फोटो से फोटो खींचकर उपस्थिति दर्ज की गई है या बरसात में ऐसे होनहार मजदूरों ने अपनी जान की परवाह किए बिना भीषण बरसात में तालाबों चकमार्गों और नालों में काम किया है या जिले के जिम्मेदार अधिकारी ही बता सकते हैं।
करुणा शंकर वर्मा की रिपोर्ट