न्यूज 21भारत अमेठी
अमेठी। रविवार को उत्तर प्रदेश वित्त विहीन विद्यालय प्रबंधक संघ की बैठक अमेठी पब्लिक स्कूल में हुई। बैठक में वित्त विहीन विद्यालयों की समस्यायों पर विस्तार से संवाद हुआ। बैठक में सरकार से नये विद्यालयों की मान्यता की प्रक्रिया को सरल बनाने और यू डायस कोड आवंटन के दौरान प्रबंधकों को कार्यालय में आने वाली कठिनाईयों को दूर करने की मांग की गई। बैठक में संगठन के संस्थापक जय प्रकाश मिश्र और प्रदेश अध्यक्ष मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। प्रदेश अध्यक्ष ने प्रबंधकों से संगठन को मजबूत करने का आह्वान किया और मीडिया के माध्यम से सरकार से यूआईडीआई सपोर्ट के साथ जिला और प्रदेश स्तर पर वित्त विहीन विद्यालयों की खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित कराने की मांग की।
बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ भाजपा नेता रश्मि सिंह ने की। उन्होंने कहा कि वित्त विहीन विद्यालय अपनी पढ़ाई और शैक्षिक सेवाओं के बल पर अभिभावकों के विश्वास को बनाए रखें। संगठन को मजबूत करें, समस्याएं समाज के सामने आनी चाहिए। उन्होंने सभी समस्याओं पर बिंदुवार चर्चा और वार्ता के लिए जिला कमेटियों को प्रतिनिधि मंडल तैयार कर जिला विद्यालय निरीक्षक और जिलाधिकारी से वार्ता की सलाह दी।
संगठन के संस्थापक जय प्रकाश मिश्र ने राष्ट्रीय स्तर पर संगठन के विस्तार की योजना और प्रबंधकों की समस्यायों के समाधान के लिए सरकार से वार्ता के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि संगे शक्ति कलयुगे, संगठन मजबूत होने से समस्याएं अपने आप हल होंगी। सरकार हमें इग्नोर नहीं कर पाएगी।
जिला अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और कहा कि जल्दी ही जिला कमेटी का विस्तार कर बडी बैठक की जायेगी।शिक्षा विकास की कुंजी है। वित्त विहीन विद्यालयों में कम संसाधन होने के बावजूद छात्र छात्राओं की पढ़ाई की व्यवस्था अन्य विद्यालयों के सापेक्ष कमजोर नहीं होनी चाहिए।
ब्यूरो रिपोर्ट
Author: Adv Vinod Kumar
न्यूज 21 भारत