न्यूज 21भारत अमेठी
शारदा सहायक खण्ड-41 के अधिशासी अभियन्ता (नोडल) मनीष रंजन ने बताया कि वर्तमान रबी 1432 फसली में जनपद अमेठी के अन्तर्गत पड़ने वाली नहरों की आकस्मिक कटिंग से होने वाले जलप्लावन जैसे हालत से त्वरित रूप से निपटने हेतु कंट्रोल रूम स्थापित करते हुए तहसील गौरीगंज व अमेठी हेतु प्रवेन्दर कुमार वर्मा मो0नं0-9760605121 एवं सरदार अली मो0नं0-9919174205 तथा तहसील मुसाफिरखाना व तिलोई में संदीप कुमार मो0नं0-9415638889 एवं उबेद हाशमी मो0नं0-9041920466 जूनियर इंजीनियरों को नामित किया गया है। इस सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि उपरोक्त नामित अवर अभियन्ता अपने से सम्बन्धित तहसीलों में नहर कटिंग होने की सूचना प्राप्त होने पर अद्यतन स्थिति की जानकारी सम्बन्धित खण्ड से समन्वय स्थापित करते हुए प्राप्त करेंगे एवं उक्त जानकारी/सूचना से अधिशासी अभियन्ता (नोडल) एवं सम्बन्धित उपजिलाधिकारी को भी अवगत करायेंगे।
करुणा शंकर वर्मा की रिपोर्ट

Author: Adv Vinod Kumar
न्यूज 21 भारत