July 7, 2025 7:48 am

Login/Sign Up

बाबा साहेब के सम्मान में कांग्रेस की पदयात्रा लगातार जारी

न्यूज 21भारत अमेठी

बाबा भीमराव अंबेडकर के सम्मान में पदयात्रा का दूसरा दिन आज संग्रामपुर शाहजीपुर न्याय पंचायत में देवी का पुरवा ग्राम सभा में ग्राम सभा के सभी लोगों के साथ पदयात्रा कर बाबा साहब के नारे लगाते हुए अमित शाह माफी मांगे का नारा लगाते हुए पदयात्रा किया गया ।ये पदयात्रा युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष शुभम सिंह के नेतृत्व में अमेठी के बाद संग्रामपुर में निकाली गई ।पदयात्रा निकालने का एक उद्देश्य यही है कि जिस तरीके से सदन में बाबा भीमराव अंबेडकर साहब का अपमान किया गया यह बहुत ही निंदनीय है बाबा साहब के सम्मान में पदयात्रा निकाली जा रही है ।

युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष शुभम सिंह ने बताया कि जब तक अमित शाह माफी नहीं मांगेंगे तब तक पूरे अमेठी में अमेठी के ब्लॉक में सभी न्याय पंचायत में ऐसी छोटी-छोटी यात्राएं और नुक्कड़ सभा कर लोगों को जागरूक करेंगे कि भाजपा सरकार केवल नफरत की राजनीति करती है बाबा साहब के नाम पर दिखावे की राजनीति करते हैं लोग दिखावे की वोट की राजनीति करने वाले बीजेपी के लोग हैं और गृह मंत्री अमित शाह को तुरंत से तुरंत बाबा साहब के स्मारक के सामने और देश के सामने तुरंत से तुरंत माफी मांग लेना चाहिए ।जब तक माफी नहीं मांगेंगे ऐसे छोटी-छोटी पद यात्रा जारी रहेगी।

इस पदयात्रा में युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष लोहा सिंह,दिनेश पासी बलराम वर्मा ,राजीव दुबे युवा कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष पवन वर्मा शुभम कोरी,रमेश कुमार इत्यादि लोग सम्मिलित हुए।

करुणा शंकर वर्मा की रिपोर्ट

Adv Vinod Kumar
Author: Adv Vinod Kumar

न्यूज 21 भारत

Leave a Comment

[democracy id="1"]




यह भी पढ़ें