July 7, 2025 5:49 pm

Login/Sign Up

अमेठी सांसद किशोरी लाल शर्मा का 23-24 दिसम्बर 2024 का दो दिवसीय कार्यक्रम

न्यूज 21भारत अमेठी

अमेठी सांसद किशोरी लाल शर्मा 23 और 24 दिसम्बर 2024 को अमेठी संसदीय क्षेत्र में दो दिवसीय कार्यक्रमों का आयोजन करेंगे। इस दौरान वे क्षेत्रीय जनता से मुलाकात करेंगे और समाज के विभिन्न वर्गों के बीच संपर्क बढ़ाने का प्रयास करेंगे।

23 दिसम्बर 2024 (सोमवार) को सांसद तौधिकपुर (हलियापुर न्याय पंचायत) स्थित इस्लामिक विद्यालय के पास दोपहर 3:00 बजे क्षेत्रवासियों से भेंट करेंगे। इसके बाद 3:30 बजे डोभियारा चौराहा (हंसुई मुकुंदपुर न्याय पंचायत), 4:00 बजे महादेवन मंदिर, मिझूठी (डीह न्याय पंचायत), 4:40 बजे डेहरियावां (तिरहुत न्याय पंचायत) स्थित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्मृति द्वार पर और 5:05 बजे तिरहुत के राजभवन में नागरिकों से मुलाकात करेंगे। इस यात्रा के दौरान वे 5:30 से 7:00 बजे तक निजामुद्दीनपुर, मुसाफिरखाना, जामों और गौरीगंज का क्षेत्रीय भ्रमण करेंगे। रात्रि विश्राम गौरीगंज स्थित सांसद आवास में किया जाएगा।

24 दिसम्बर 2024 (मंगलवार) को सुबह 9:00 से 10:00 बजे तक गौरीगंज स्थित कांग्रेस कार्यालय में कार्यकर्ताओं और जनता से मुलाकात होगी। इसके बाद 10:30 बजे रानीपुर, करनाईपुर (ब्लॉक-संग्रामपुर) में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का उद्घाटन करेंगे। सुबह 11:00 बजे गाजीपुर, भादर में श्री दूल्हाराय बाबा क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेंगे। अपराह्न 3:00 बजे गौरीगंज के राजीव गांधी सभागार (केंद्रीय कांग्रेस कार्यालय) में प्रेस वार्ता के साथ इस कार्यक्रम का समापन होगा।

यह जानकारी अमेठी के कांग्रेस जिला प्रवक्ता अनिल कुमार सिंह ने मीडिया को दी।

करुणा शंकर वर्मा की रिपोर्ट 

Adv Vinod Kumar
Author: Adv Vinod Kumar

न्यूज 21 भारत

Leave a Comment

[democracy id="1"]




यह भी पढ़ें