December 24, 2024 5:13 am

Login/Sign Up

Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

गृहमंत्री के बयान की आलोचना के चलते RLD ने उठाया कङा कदम

न्यूज 21भारत लखनऊ 

उत्तर प्रदेश की राजनीति से जुड़ी बड़ी खबर आयी है। राष्ट्रीय लोकदल ने अपने सभी प्रवक्ताओं को हटा दिया है। जयंत चौधरी के आदेश पर इन सभी को पद से हटा दिया गया है। बता दें कि हाल ही में राष्ट्रीय लोक दल के प्रवक्ता ने गृह मंत्री अमित शाह के बयान की आलोचना कर दी थी, जिसके बाद यह बड़ा कदम उठाया गया। मालूम हो कि राज्यसभा में अमित शाह के बीआर अंबेडकर को लेकर दिए बयान पर कई दिनों से बहस छिड़ी है। विपक्ष उन पर अंबेडकर के अपमान का आरोप लगा रहा है। बीजेपी का कहना है कि उनके बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया जा रहा है। उनके इसी बयान की आरएलडी के प्रवक्ता ने माफी मांगने को कह दिया था। इसके बाद अब आरएलडी ने अपने सभी प्रवक्ताओं को अपने पद से हटा दिया है। इस संबंध मे आरएलडी के राष्ट्रीय महासचिव त्रिलोक त्यागी ने एक बयान जारी कर कहा, राष्ट्रीय लोकदल के सभी राष्ट्रीय प्रवक्ताओं एवं उत्तर प्रदेश के सभी प्रवक्ताओं को तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जाता है।

बीजेपी के सहयोगी जयंत चौधरी की पार्टी आरएलडी के प्रदेश प्रवक्ता कमल गौतम ने गृह मंत्री अमित शाह से अंबेडकर वाले बयान को लेकर माफी मांगने को कहा था। उन्होंने कहा कि गृहमंत्री की यह टिप्पणी अच्छी नहीं है। बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को लोग भगवान मानते हैं और भगवान मानते रहेंगे। उनके लिए इस तरह का बयान देना सही नहीं है। गृहमंत्री से भी अपील करते हैं कि उन्हें इस बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए, क्योंकि यह बयान कोई छोटा बयान नहीं है। राज्यसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में संविधान पर चर्चा के दौरान कहा था कि अभी एक फैशन हो गया है- अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर। इतना नाम अगर भगवान लेते तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता। इसके बाद उन्होंने अपने बयान पर सफाई देते हुए उनकी टिप्पणी को तोड़-मरोड़कर पेश करने का आरोप लगाया था।

ब्यूरो रिपोर्ट

Adv Vinod Kumar
Author: Adv Vinod Kumar

न्यूज 21 भारत

Leave a Comment

[democracy id="1"]




यह भी पढ़ें