December 24, 2024 4:26 am

Login/Sign Up

Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

गृहमंत्री अमित शाह के बयान के विरोध में कांग्रेस की पदयात्रा लगातार जारी

न्यूज 21भारत अमेठी

बाबा भीमराव अंबेडकर के सम्मान में पदयात्रा का तीसरा दिन आज भादर के मंगरा ग्राम सभा में नवयुवक बुद्ध विहार सेवा समिति बाबा भीमराव अंबेडकर के स्मारक पर ग्राम सभा में ग्राम सभा के सभी लोगों के साथ पदयात्रा कर बाबा साहब के नारे लगाते हुए अमित शाह माफी मांगे का नारा लगाते हुए पदयात्रा किया गया। पदयात्रा युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष शुभम सिंह के नेतृत्व में अमेठी ,संग्रामपुर के बाद भादर ब्लॉक में पदयात्रा निकाली गई। पदयात्रा निकालने का एक उद्देश्य यही है कि जिस तरीके से सदन में बाबा भीमराव अंबेडकर साहब का अपमान किया गया यह बहुत ही निंदनीय है बाबा साहब के सम्मान में पदयात्रा निकाकी जा रही है ।

युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष शुभम सिंह ने बताया कि जब तक अमित शाह माफी नहीं मांगेंगे तब तक पूरे अमेठी में अमेठी के ब्लॉक में सभी न्याय पंचायत में ऐसी छोटी-छोटी यात्राएं और नुक्कड़ सभा करके लोगों को जागरूक करेंगे कि भाजपा सरकार केवल नफरत की राजनीति करती है बाबा साहब के नाम पर दिखावे की राजनीति करते हैं लोग दिखावे की वोट की राजनीति करने वाले बीजेपी के लोग हैं और गृह मंत्री अमित शाह को तुरंत से तुरंत बाबा साहब के स्मारक के सामने और देश के सामने तुरंत से तुरंत माफी मांग लेना चाहिए जब तक माफी नहीं मांगेंगे ऐसी छोटी – छोटी पद यात्रा जारी रहेगी।

इस पदयात्रा में युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष नीरज मौर्य, विधानसभा उपाध्यक्ष अजय गांधी , शुभम तिवारी, शैलेंद्र पाल, दिनेश कुमार, सूरज सरोज इत्यादि सैकड़ो लोग यात्रा में सम्मिलित हुए ।

करुणा शंकर वर्मा की रिपोर्ट

Adv Vinod Kumar
Author: Adv Vinod Kumar

न्यूज 21 भारत

Leave a Comment

[democracy id="1"]




यह भी पढ़ें