January 12, 2025 3:35 am

Login/Sign Up

Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

…किन्नर और घुमंतू महिलाएं आमने-सामने बीच सड़क पर उतारे कपड़े

न्यूज 21भारत बरेली 

बरेली। घुमंतू महिलाओं द्वारा नेग यानी बधाई की मोटी रकम मांग लाने से किन्नर भड़क गए। उखड़े किन्नरों ने जमकर हंगामा काटा। खुशी के मौके पर घुमंतू महिलाओं के नेग मांगने पर उन्होंने आपत्ति जताई। इसको लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई और मामला पुलिस चौकी पहुंच गया। पुलिस चौकी परिसर में भी दोनों पक्षों के बीच घंटों तक नोक झोंक और बहसबाजी होती रही।

पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे नहीं माने। बताते हैं कि आक्रोशित किन्नरों ने यहां कपड़े उतारकर विरोध-प्रदर्शन शुरू कर दिया। इससे सड़क पर जाम की स्थिति बन आई। बीच सड़क पर अर्धनग्न होकर प्रदर्शन करते किन्नरों को पुलिस मनाने में जुटी रही। घटना के कई वीडियो भी सामने आए हैं।

घटनाक्रम कैंट थाना क्षेत्र की नकटिया चौकी परिसर का है। यहां एआरटीओ ऑफिस से कुछ दूरी पर घुमंतू समुदाय के लोग डेरा डाले हैं। पिछले दिनों एक कॉलोनी से घुमंतू समुदाय की महिलाएं नेग लेकर आई थीं। अब किन्नर इसी पर आपत्ति जता रहे हैं। उनका कहना है कि खुशी के मौकों पर बधाई-नेग लेने का हक उनका है और वे महिलाएं नेग लेकर क्यों आईं। किन्नरों का पूरा समूह ये आपत्ति दर्ज कराने पहुंचा तो घुमंतू महिलाएं भी भिड़ गईं और दोनों पक्षों के बीच जुबानी तकरार होने लगी।

मामला पुलिस चौकी पर पहुंचा तो यहां भी दोनों पक्षों के नोक झोंक होती रही। महिलाओं और किन्नरों के बीच नोक झोंक के बीच पुलिस भी पस्त पड़ गई। समझाने के बावजूद भी दोनों पक्ष पीछे हटने को तैयार नहीं हुए। बताते हैं कि किन्नरों इसके बाद यहां पकड़े उतारकर विरोध-प्रदर्शन शुरू कर दिया।

इससे भारी भीड़ जमा हो गई। पुलिस के साथ आम लोग भी दोनों पक्षों को समझाने में जुटे रहे, लेकिन किन्नरों ने यहां कार्रवाई की मांग उठा दी। हालांकि पुलिस दोनों पक्षों को समझाकर मामला शांत कराने की कोशिश में जुटी है। चूंकि किन्नरों ने बीच सड़क पर अर्धनग्न होकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। इससे रोड जाम हो गया।

ब्यूरो रिपोर्ट बरेली

Adv Vinod Kumar
Author: Adv Vinod Kumar

न्यूज 21 भारत

Leave a Comment

[democracy id="1"]




यह भी पढ़ें