January 12, 2025 3:32 am

Login/Sign Up

Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

प्राथमिक सैन्य प्रशिक्षण शिविर का आयोजन कर अखंड हिन्द फ़ौज ने सैकड़ों युवाओं को दिया सैन्य प्रशिक्षण

न्यूज 21भारत महोबा

महोबा।बुन्देलखण्ड के महोबा जिले में अखंड हिन्द फौज द्वारा एक सप्ताह तक आयोजित होने वाले प्राथमिक सैन्य प्रशिक्षण शिविर का किया गया आयोजन । प्राथमिक सैन्य प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ प्रदेश अध्यक्ष गर्ल्स डिवीजन द्वारा किया गया। शिविर में प्रयागराज,चित्रकूट बांदा और महोबा सहित आठ जनपदों के सैकड़ो युवाओं ने प्रतिभाग कर प्रशिक्षण शिविर में सहभागिता की है। सह कमांडर द्वारा छात्र-छात्राओं को अखंड फौज के नियमों की जानकारी साझा करते हुए समाज सेवा करने के लिए प्रशिक्षित किया गया है।

दरअसल शहर के बीजानगर रोड सुभाष नगर मुहल्ला स्थित पैरा मेडिकल कॉलेज में अखंड हिंद फौज गर्ल्स डिवीजन की प्रदेश अध्यक्ष विनोद जैन द्वारा एक सप्ताह तक चलने वाले प्राथमिक सैन्य प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया गया। प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ करने पहुंची गर्ल्स डिवीजन की प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि शिविर में बांदा,चित्रकूट,महोबा और प्रयागराज सहित आठ जनपदों के 12 से 17 वर्ष तक के बच्चों को प्राथमिक सैन्य प्रशिक्षण दिया जाएगा साथ ही सामाजिक कार्यों के लिए भी बच्चों को प्रशिक्षित किया जाएगा। अखंड हिंद फौज के सह कमांडर शिव प्रताप ने बताया कि महोबा जिला मुख्यालय में एक सप्ताह तक चलने वाले प्राथमिक सैन्य प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है,आज इसका शुभारंभ गर्ल्स डिवीजन की प्रदेश अध्यक्ष द्वारा किया गया है।

इस शिविर में प्रयागराज और महोबा क्षेत्र के आठ जनपदों के तकरीबन 200 छात्र-छात्राएं प्राथमिक सैन्य प्रशिक्षण शिविर में सहभागिता करेंगे। साथ ही शिविर के दौरान युवाओं को सामाजिक कार्यों के प्रति भी प्रशिक्षित किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान लायक सिंह परिहार, राजेश सिंह सेंगर, विभाग कमांडर शिवम, शिव प्रताप,नरेंद्र,प्लाटून कमांडर पंकज,महेंद्र, कौशलेंद्र,समाजसेवी शरद तिवारी दाऊ सहित तमाम समाजसेवी और भाजपा कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।

महोबा से राजकुमार की रिपोर्ट 

Adv Vinod Kumar
Author: Adv Vinod Kumar

न्यूज 21 भारत

Leave a Comment

[democracy id="1"]




यह भी पढ़ें