न्यूज 21भारत जौनपुर
जौनपुर सिकरारा । क्षेत्र के लखेसर गांव में शुक्रवार को बिजली ठीक करते समय गिरने से घायल मैकेनिक की इलाज के दौरान मौत हो गई।युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। उक्त गांव निवासी तीस वर्षीय पंकज यादव प्राइवेट बिजली बनाने का कार्य करते थे। शुक्रवार की रात पड़ोस के सोनपुरा गांव में एक भट्ठे पर बिजली ठीक करने के लिए छत पर चढ़े थे, उसी समय छत की पटिया टूट गई,जिससे वे गिरकर ईट सुखाने के लिए चल रहे हाइड्रोलिक फैन की चपेट में आ गए, जिससे वे गम्भीर रूप से घायल हो गए,आनन फानन में उन्हें शहर के एक निजी अस्पताल ले जाया गया जहाँ से उन्हें बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया,शनिवार भोर उनकी मौत हो गई। शनिवार दोपहर शव घर पहुचते ही रोना पीटना मच गया, मृतक की दो वर्ष पूर्व शादी हुई थी,वह दो भाइयों में छोटा था, बड़े भाई नीरज अधिवक्ता है,उनके पिता जगत नारायण,सूरत में मिल में काम करते थे,सूचना मिलने पर वे फ्लाइट से घर के लिए निकल दिए।
राजेन्द्र प्रसाद यादव की रिपोर्ट

Author: Adv Vinod Kumar
न्यूज 21 भारत