न्यूज 21भारत महोबा
महोबा। आगामी महाकुम्भ-2025 के दृष्टिगत जनपद प्रयागराज में होने वाले महाकुम्भ मेले के आयोजन को सकुशल सम्पन्न कराने एवं सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज, जोन प्रयागराज के निर्देशन में दिनांक 25.12.2024 से चलाये जा रहे विभिन्न चेकिंग अभियानों के अन्तर्गत “ऑपरेशन इण्टरसेप्ट(रैण्डम व सरप्राइज चेकिंग आपरेशन)/ऑपरेशन चक्रव्यूह( जनपद व मेला क्षेत्र के प्रवेश/निकास के समस्त मार्गो पर चेकिंग)” के तहत पुलिस अधीक्षक महोबा पलाश बंसल के निर्देशन में जनपद महोबा में आपराधिक घटनाओं को कारित करने वाले अभियुक्तों के विरुद्ध चलाये जा रहे गिरफ्तारी/बरामदगी अभियान के अनुपालन में आज दिनांक 28.12.2024 को अपर पुलिस अधीक्षक वन्दना सिंह व क्षेत्राधिकारी नगर दीपक दुबे के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना खन्ना विनोद कुमार द्वारा गठित की गई उ0नि0 श्यामजी यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने थाना खन्ना में पंजीकृत मु.अ.सं. 184/2024 धारा 105 बीएनएस के वांछित 03 नफर अभियुक्तों को मुखबिर खास कि सूचना पर 03 नफर वांछित अभि0गण 1.छोटे खंगार पुत्र स्व. बैजनाथ 2.विजय शर्मा पुत्र स्व. झल्लू शर्मा 3.पप्पू उर्फ सेरवारी पुत्र स्व. बैजनाथ समस्त नि0गण ग्राम सिरसीकला थाना खन्ना जनपद महोबा को थानाक्षेत्र के कहरा मोड़ से नियमानुसार गिरफ्तार कर सम्बन्धित न्यायालय के समक्ष पेशी के उपरान्त जेल भेजा गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त-
1. छोटे खंगार पुत्र स्व. बैजनाथ
2. विजय शर्मा पुत्र स्व. झल्लू शर्मा
3. पप्पू उर्फ सेरवारी पुत्र स्व. बैजनाथ समस्त नि0गण ग्राम सिरसीकला थाना खन्ना
गिरफ्तार करने वाली टीम –
1. उ0नि0 श्यामजी यादव 2. उ0नि0 चेतराम
3. हे0का0 बृजेन्द्र सिंह भदौरिया 4. का0 अमित कुमार
महोबा से राजकुमार की रिपोर्ट

Author: Adv Vinod Kumar
न्यूज 21 भारत