न्यूज 21भारत अमेठी
अमेठी/ भादर। सोशल आडिट निदेशालय द्वारा प्रास्तावित विकास खण्ड कार्यालय भादर सभागार कक्ष में जिला सोशल ऑडिट कोर्डिनेटर नीलम और खण्ड विकास अधिकारी भादर विनय कुमार वर्मा ने महात्मा गांधी नरेगा और प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण की सोशल ऑडिट की कमियों को लेकर बैठक कर चर्चा की । जिसमें पूर्व में हुए महात्मा गांधी नरेगा और प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण सोशल ऑडिट की कमियों को दूर करने के लिए सचिवों और रोजगार सेवको को हिदायत देते हुए कहा कि सोशल ऑडिट के दौरान जो भी कमियां मिलीं है उन्हें दुरुस्त कर लिया जाए और पुनः इस तरह की कमियां आडिट में न मिले।इस दौरान अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा भूपेन्द्र विक्रम सिंह लेखा सहायक मनरेगा पवन श्रीवास्तव ग्राम पंचायत अधिकारी सुनील सिंह, मंजीत सिंह ग्राम विकास अधिकारी महेश यादव, अनिल यादव, सुरेन्द्र गुप्ता गौतम पटेल तकनीकी सहायक देवेन्द्र श्रीवास्तव, शिव कुमार तिवारी, आशुतोष ओझा, शिव कुमार यादव, लाल बहादुर रोजगार सेवक सचिन शुक्ला, श्रीचंद, हंसराज, संजय यादव सुरेश यादव,रवि कुमार शैलेश मौर्य,वीना, आरती आदि कई अन्य रोजगार सेवक व सोशल ऑडिटर राजेश मिश्रा, सुरेश बहादुर सिंह देशराज आदि लोग मौजूद रहे।
करुणा शंकर वर्मा की रिपोर्ट