न्यूज 21भारत जौनपुर
मछलीशहर जौनपुर- जनपद के तहसील मछलीशहर में बुधवार को जौनपुर पत्रकार संघ के मछलीशहर इकाई की तरफ से क्षेत्र के पत्रकारों का सम्मान समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया गया।बता दें कि यह कार्यक्रम मछलीशहर के प्रयागराज, रायबरेली राष्ट्रीय मार्ग जहाँसापुर में स्थित रिया राॅयल होटल पर जौनपुर पत्रकार संघ मछलीशहर इकाई के अध्यक्ष अनिल कुमार पांडेय की अध्यक्षता में पत्रकार सम्मान का कार्यक्रम रखा गया।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जौनपुर पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष शशिमोहन सिंह (क्षेम)ने अपने सम्बोधन में कहा कि पत्रकार देश का चौथा स्तंभ है पत्रकार के खबरों पर न्यायपालिका संज्ञान लेती है।आगे उन्होनें बताया कि जौनपुर पत्रकार संघ किन परिस्थितियों में पत्रकार संघ की स्थापना की हुई।पर प्रकाश डालते हुए बताया कि एकता में शक्ति होती है।इसका उदाहरण जौनपुर पत्रकार संघ है।मछलीशहर इकाई की सराहना करते हुए कहां कि मुझे गर्व है कि सभी तहसीलों में मछलीशहर इकाई नंबर वन पर है।साथ ही साथ मछलीशहर के अध्यक्ष अनिल पांडेय की भूरी- भूरी प्रशंसा की। कार्यक्रम में जौनपुर पत्रकार संघ के संरक्षक जेएन ओझा ने कहा कि आज के समय में पत्रकारिता करना काफी कठिन हो गया है इसलिए हमें संगठित होना बहुत ही जरूरी है ताकि हम एक साथ होकर अन्याय के खिलाफ लड़ाई लड़ सकते हैं।
वही कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि प्रदीप सिंह ने बताया कि पत्रकार समाज का दर्पण है। पत्रकारो से हमें मालूम होता कि हमारा समाज किस दिशा में जा रहा है।इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि डॉ आर बी चौहान,अतिथि डॉ दीपक दुबे,वरिष्ठ पत्रकार लल्लन उपाध्याय, भारतीय सहारा के संपादक श्यामशंकर पाण्डेय,संचालक पत्रकार शरद सिंह,पत्रकार मनोज तिवारी,शिवाकांत तिवारी,डा0सीपी मिश्रा,महामंत्री आनंद सिंह,सुनील पांडेय,आलोक सिंह,संजय कुमार सिंह,कमलेश मिश्रा,करुणाकर द्विवेदी,दिवाकर तिवारी, इंद्रेश तिवारी,सतीश चन्द्र दूबे,रवि मिश्रा,हाफिज नियामत,सर्वेश तिवारी,रमन यादव,सुनील पटेल, राजेन्द्र प्रसाद यादव, देव सिंह ठाकुर,अब्दुल हई (राजा), विवेक चौरसिया,सोहरत अली, बिबेक गुप्ता,दिनेश चौरसिया सहित सैकड़ो की संख्या में पत्रकार साथी मौजूद रहे।कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी पत्रकार बंधुओं को अंगवस्त्र,डायरी देकर सम्मानित किया गया।
राजेंद्र प्रसाद यादव की रिपोर्ट
Author: Adv Vinod Kumar
न्यूज 21 भारत