July 7, 2025 5:46 pm

Login/Sign Up

परिवहन विभाग द्वारा शहर में की गई सघन जांच,120 वाहनों का किया गया चालान

न्यूज 21भारत सुल्तानपुर

सुल्तानपुर।सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा सड़क सुरक्षा सेल लखनऊ द्वारा 01 जनवरी 2025 से दिनांक 31 जनवरी 2025 तक राष्ट्रीय सडक सुरक्षा माह मनाये जाने के निर्देश दिए गए थे।इन्हीं निर्देशों के क्रम में 20 जनवरी 2025 को उप सम्भागीय परिवहन कार्यालय सुलतानपुर में नन्द कुमार, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी की अगुवाई में जनपद सुलतानपुर के विभिन्न चौराहों, पयागीपुर, अमहट, दो मुहां, शाहगंज चौराहा आदि प्रमुख स्थानों पर बिना हेल्मेट, बिना सीट बेल्ट लगाए वाहनों के विरूद्ध जांच अभियान चलाया गया। इन जांच में लगभग 120 वाहनों पर चालान की कार्यवाही की गई । साथ में सभी वाहन चालको को एकत्रित कर सड़क सुरक्षा सम्बन्धी शपथ दिलाई गई एवं सभी वाहन चालको एवं वाहन स्वामियों से अपील किया गया कि वे वाहन से सम्बन्धित कागजात वैध कराकर ही वाहन का संचालन करें। सभी वाहन चालको से अपील किया गया कि वे बिना हेल्मेट एवं बिना सीट बेल्ट पहने वाहन का संचालन न करें।

ब्यूरो रिपोर्ट

Adv Vinod Kumar
Author: Adv Vinod Kumar

न्यूज 21 भारत

Leave a Comment

[democracy id="1"]




यह भी पढ़ें