न्यूज 21भारत प्रयागराज
जसरा प्रयागराज रेलवे प्रशासन की उदासीनता के चलते जसरा रेलवे स्टेशन पर मूल भूत सुविधाएं ना होने से यात्री परेशान हो रहे हैं।महाकुंभ 2025 के चलते जसरा रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। रेलवे स्टेशन पर खाने-पीने, पानी, और वाशरूम जैसी व्यवस्था ना होने से यात्री इधर-उधर भूखे प्यासे परेशान हो रहे हैं।इसके अलावा, स्थानीय लोग के द्वारा यात्रियों को केमिकल युक्त चाय पिला रहे हैं। जो उनके स्वास्थ्य के लिए खतरनाक हो सकता है। यह एक गंभीर विषय है। और रेलवे प्रशासन पर्याप्त व्यवस्था होने का पीट रहा है ढिंढोरा कि यात्रियों को सुविधा के लिए रेल प्रशासन कटिबद्ध है । रेल प्रशासन को तुरंत ध्यान देना चाहिए। जसरा रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ की लाचारी भी एक बड़ा मुद्दा है। वही आरपीएफ को यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा के लिए जिम्मेदार होना चाहिए, लेकिन वे अपनी जिम्मेदारी निभाने में लाचार हैं।महाकुंभ 2025 के लिए रेलवे ने विशेष तैयारियों का कर रहा गुडगान और यात्रियों को बुनियादी सुविधाएं करनी चाहिए जिससे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना ना पड़े।
सत्येंद्र कुमार की रिपोर्ट

Author: Adv Vinod Kumar
न्यूज 21 भारत