न्यूज 21भारत अमेठी
अमेठी। जिला उद्यान अधिकारी ने बताया कि राजभवन प्रांगण लखनऊ में 07, 08 व 09 फरवरी 2025 को आयोजित होने वाली प्रादेशिक फल, शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि जनपद के इच्छुक कृषकों द्वारा उत्पादित होने वाले उत्कृष्ट कोटि के नमूनों को प्रदर्शनी के नियम व दिशा-निर्देशों के अनुसार उक्त प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने हेतु ऑनलाइन http://upflowershowlko.com पोर्टल पर शुल्क जमा करने के पश्चात प्रविष्टि कार्ड प्राप्त करने के साथ 06 फरवरी 2025 को प्रातः 10 बजे तक प्रविष्टियां निर्दिष्ट स्थान पर सीधे राजभवन मे या जिला उद्यान अधिकारी कार्यालय कृषि भवन, ताला को 05 फरवरी 2025 को अपरान्ह 12 बजे तक उपलब्ध कराकर प्रदर्शनी में लगवा सकते हैं। इस सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि उक्त प्रदर्शनी में लगाई गई प्रविष्टियों की जांच निर्णयकों द्वारा उसी दिन पूर्वान्ह 12 बजे प्रारम्भ की जायेगी।
ब्यूरो रिपोर्ट