May 2, 2025 6:41 am

Login/Sign Up

थाना प्रभारी रामगंज से पीड़िता ने की रास्ता बंद करने की शिकायत

न्यूज 21भारत अमेठी

अमेठी। जनपद अमेठी के स्थानीय थाना क्षेत्र रामगंज के अंतर्गत खरगीपुर निवासी रेनू ने थाना प्रभारी रामगंज को दिए गए प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया है कि उनके पड़ोसी लोगों ने रास्ता अवरुद्ध कर लिया है। जिससे आने-जाने में लोगों को परेशानी होती है ।बंद किए गए रास्ते पर घर के नापदान का पानी खोल दिया है । रास्ते में जल भराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है।

जिससे पीड़िता की दीवाल गिर जाने का खतरा है। पीड़िता का आरोप है कि उसके पड़ोसी दबंग व सहरंग किस्म के व्यक्ति हैं जो फौजदारी के लिए आमदा रहते हैं। तथा अनैतिक कार्यों में लगे रहते हैं ।पीड़िता ने थाना प्रभारी रामगंज को दिए प्रार्थना पत्र में मांग किया है कि रास्ते पर किए गए अवैध अतिक्रमण को हटाया जाए मामले पर थाना प्रभारी रामगंज द्वारा नहीं लिया गया संज्ञान।

ब्यूरो रिपोर्ट अमेठी

Adv Vinod Kumar
Author: Adv Vinod Kumar

न्यूज 21 भारत

Leave a Comment

[democracy id="1"]




यह भी पढ़ें