April 29, 2025 1:46 pm

Login/Sign Up

अमेरिकी कुड़ी के संग किशन निषाद ने की कोर्ट मैरिज

न्यूज 21भारत कुशीनगर

फेसबुक से आरम्भ हुई लवस्टोरी परवान चढ़ी

लखनऊ। UP के कुशीनगर के किशन निषाद की फेसबुक से शुरू हुई लव स्टोरी परवान चढ़ गई। किशन ने अमेरिका की थूई वो से कोर्ट मैरिज किया। युवती B Com कर रही हैं।

कुशीनगर के पिडरा घूर दास गांव के रहने वाले किशन निषाद और अमेरिका की थूई वो की मुलाकात साल 2021 में कोरोना लॉकडाउन के दौरान फेसबुक पर हुई।

किशन ने बताया कि दोनों की पहली बातचीत ऑनलाइन गेम खेलते समय हुई थी

धीरे-धीरे बातचीत वॉट्सऐप पर शिफ्ट हो गई और फिर यह दोस्ती प्यार में बदल गई. किशन अभी बीकॉम की पढ़ाई कर रहा है, जबकि थूई अमेरिका में नेल आर्ट डिजाइनर है. उसकी मंथली सैलरी 9 हजार डॉलर (करीब 7.80 लाख रुपये) है।

2021 में पहली बार भारत आई थीं थूई

थूई ने जब पहली बार भारत आने का फैसला किया, तब दोनों की दिल्ली में पहली मुलाकात हुई। कुछ दिन साथ बिताने के बाद वह वापस अमेरिका लौट गई, लेकिन उनकी बातचीत लगातार जारी रही।

धीरे-धीरे दोनों को यकीन हो गया कि वे एक-दूसरे के बिना नहीं रह सकते, फिर दोनों ने शादी करने का फैसला किया और अपने-अपने परिवारों से इस बारे में बात की। और अब मुहब्बत परवान चढ़ गई।

ब्यूरो रिपोर्ट

 

Adv Vinod Kumar
Author: Adv Vinod Kumar

न्यूज 21 भारत

Leave a Comment

[democracy id="1"]




यह भी पढ़ें