न्यूज 21भारत जौनपुर
बरईपार,जौनपुर।स्थानीय क्षेत्र के चक घसीटा महादेव मंदिर पर समाज सेवी दिनेश यादव ने मंदिर पर 51 किलो का घंटा चढ़ाया । उन्होंने बताया कि शिव मंदिर पर पूर्व में लगा हुआ घंटा टूट गया था जिसको फिर से बदल दिया गया है । और श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए यहां पर रोज सुबह शाम आरती की व्यवस्था भी होती है जिसमें लोग भगवान शंकर के मंदिर में जब आते हैं तो घंटा बजाते हुए जाते हैं ।आज गाजे बाजे के साथ सैकड़ो श्रद्धालुओं ने हर हर महादेव का उदघोष करते हुए शिव मंदिर पर घंटा लगाया । मंदिर के पुजारी ने मंत्रोच्चारण करके 51 किलो के घंटा को दिनेश यादव के द्वारा मंदिर परिसर में लगवाया । सभी लोगों में प्रसाद वितरण किया गया । इस अवसर पर डॉ सुनील पांडेय,संदीप यादव ,और अश्वनी यादव, कुंवर, अवधेश राकेश राजू ,आनंद,अंश,सुनील यादव विनोद यादव कृष्ण कुमार जायसवाल समेत सैकड़ों लोग उपस्थित रहे ।
राजेंद्र प्रसाद यादव की रिपोर्ट