July 7, 2025 3:15 pm

Login/Sign Up

इण्डिया एजूकेशन कलेक्टिव एवं सीखो सिखाओ फाउण्डेशन के द्वारा विकासखण्ड स्तरीय शैक्षिक कार्यशाला का आयोजन

न्यूज 21भारत अमेठी

अमेठी (भेटुआ) दिनांक 11 फरवरी 2025 को विकासखण्ड भेटुआ के सभागार में इण्डिया एजूकेशन कलेक्टिव एवं सीखो सिखाओ फाउण्डेशन के द्वारा विकासखण्ड स्तरीय शैक्षिक कार्यशाला का आयोजन किया गया । जिसमें ब्लाक प्रमुख आकर्ष शुक्ला,  कुँवर विक्रम सिंह प्रतिनिधि खण्ड विकास अधिकारी, प्रभावती सिंह प्रतिनिधि महिला व बाल विकास परियोजना,  मनीष कुमार प्रभारी सहायक विकास अधिकारी पंचायत,  संतोष यादव खण्ड शिक्षा अधिकारी शिक्षा विभाग , स्वास्थ्य विभाग से डा० अभिमन्यु अधीक्षक, समस्त ग्राम पंचायत प्रधान, सहित इण्डिया एजूकेशन कलेक्टिव एवं सीखो सिखाओ फाउण्डेशन के प्रतिनिधि विनय,अनीश, अवनीश, आदि उपस्थित रहे।

संस्था के समन्वयक विनय ने संस्था के कार्यो व उद्देश्यों के बारें में जानकारी देते हुये बताया कि- विद्यालय प्रबन्धन समितियों व अभिभावकों की नियमित बैठक का उद्देश्य पूर्ण आयोजन और ग्राम पंचायत के साथ समन्वयन स्थापित करना इन प्रयासों में प्रमुख हैं। इन समितियों को आवश्यक सहयोग देने के साथ ही संस्था, समुदाय में सीखने के उद्देश्य, महत्व एवं आवश्यक्ता के बारें में एक सामूहिक दृष्टिकोण को विकसित करने का भी प्रयास कर रही है। साथ ही विकास खण्ड के परिषदीय विद्यालयों की वर्तमान स्थिति से सभी को अवगत कराते हुये कहा कि परिषदीय विद्यालय समुदाय की पहली पसंद हों इसके लिये पंचायतराज, शिक्षा विभाग, महिला व बाल विकास विभाग व अभिभावकों को एक साथ मिलकर प्रयास करने की आवश्यक्ता है।

अध्यक्ष क्षेत्र पंचायत शिक्षा समिति आकर्ष शुक्ला  ने कहा की हमको लीक से हट कर अलग सोचने की आवश्यकता है तभी हम लोग कुछ बेहतर काम कर सकते है। प्रत्येक माह क्षेत्र पंचायत स्तर पर बैठकर हमे योजना और समीक्षा करना आवश्यक होगा तभी हम कमियों को पहचान कर निस्तारित कर सकेंगे । बैठक के दौरान अध्यक्ष जी के द्वारा निर्णय लिए गए कि 15 दिन के भीतर ब्लॉक के सभी विद्यालय में कायाकल्प के 19 पैरामीटर पूर्ण कराये जाए। विद्युतीकरण जिन 14 स्कूलों मे नहीं हो सका है उसके लिए विद्युत विभाग के sdo से बात की गई । शिक्षक संकुल बैठक एक दिवस के लिये निर्धारित करने के लिये राज्य को प्रस्ताव दिया जाएगा। सभी ग्राम प्रधान अपने विद्यालयों का नियमित भ्रमण करते हुए आवश्यकताओ की पहचान करे। बैठक मे सभी विभाग द्वारा योजना बनाकर क्षेत्र पंचायत को उपलब्ध कराई गई | अंत मे बैठक का समापन अध्यक्ष जी के उद्बोधन के साथ हुआ |

ब्यूरो रिपोर्ट अमेठी

Adv Vinod Kumar
Author: Adv Vinod Kumar

न्यूज 21 भारत

Leave a Comment

[democracy id="1"]




यह भी पढ़ें