July 7, 2025 6:39 pm

Login/Sign Up

ग्रामसभा में हो रहे अबैध कब्जे को रोकना पत्रकार को पड़ा भारी

न्यूज 21भारत प्रतापगढ़

पत्रकार को मारने की मिली धमकी

प्रतापगढ़ जनपद के बाघराय थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम पंचायत मण्डल भासौं में प्राथमिक विद्यालय के पिछे मन्दिर जाने वाले रास्ते व ग्रामसभा की जमीन पर सरहंग व दबंग किस्म के व्यक्तियों द्वारा दबंगई के बल पर अवैध रूप से कब्जा किया जा रहा था।

इस सम्बन्ध में पत्रकार के द्वारा विरोध करने पर उपरोक्त दबंगों ने पत्रकार को जान से मार डालने की ऐलानियां धमकी दिया, मारपीट करने को अमादा जिसका विडियो साक्ष्य के रूप उपलब्ध है जोकि पेशे से एक हिन्दी दैनिक अखबार का पत्रकार है, उक्त दबंगों ने कहा की चाहे जहां जाओं तुम्हारी पत्रकारिता की ऐसी की तैसी ऐसे में पत्रकार की जान-माल को खतरा बना हुआ है, घटना की जानकारी उपजिलाधिकारी कुन्डा व थाना प्रभारी बाघराय एवं क्षेत्रीय राजस्व निरीक्षक को दी गई लेकिन क्षेत्रीय प्रशासन मौन, दबंगों को दे रही बढ़ावा लगातार हो रहे दबंगों के हौंसले बुलंद अभी तक नहीं हुई कोई भी कानूनी करवाई।

जगदम्मा प्रसाद यादव की रिपोर्ट 

Adv Vinod Kumar
Author: Adv Vinod Kumar

न्यूज 21 भारत

Leave a Comment

[democracy id="1"]




यह भी पढ़ें