न्यूज 21भारत सुल्तानपुर
सुल्तानपुर। परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों की वर्षों से लंबित समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की ब्लॉक संसाधन केंद्र कुड़वार पर शनिवार को ब्लॉक इकाई की संयुक्त कार्यसमिति की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।
बैठक उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक अध्यक्ष निजाम खान की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में आगामी 1 मई को प्रस्तावित एकदिवसीय धरना प्रदर्शन की रूपरेखा तैयार की गई।
अध्यक्ष निजाम खान ने पदाधिकारियों को जानकारी देते हुए बताया कि शिक्षक संघ के प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर जनपद मुख्यालय पर एकदिवसीय धरना कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस धरना के माध्यम से शिक्षकों की पुरानी पेंशन बहाली, प्रोन्नत वेतनमान, चयन वेतनमान की त्रुटियों, स्थानांतरण, दिव्यांग भत्ता, विद्यालय समय पुनर्निर्धारण, आधार कार्ड संशोधन की बाध्यता, और लंबित पदोन्नतियों जैसे बुनियादी मुद्दों पर शासन का ध्यान आकृष्ट किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि विशेष रूप से 1 अप्रैल 2005 के पूर्व नियुक्त विशिष्ट बीटीसी 2004-05 के शिक्षकों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ देने में शासन की उदासीनता और टालमटोल की नीति से प्रदेश भर के शिक्षकों में भारी आक्रोश है। इसके अतिरिक्त चयन वेतनमान की ऑनलाइन प्रक्रिया में आ रही लगातार खामियों, लंबित पदोन्नतियों, व ट्रांसफर नीति के पालन में ढिलाई से शिक्षक वर्ग हताश है।
धरना प्रदर्शन 1 मई को प्रातः 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक तिकोनिया पार्क में आयोजित होगा। इसके पश्चात जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा जाएगा। उपाध्यक्ष सिकंदर वर्मा ने सभी पदाधिकारियों को धरना प्रदर्शन की सूचना व्यापक स्तर पर शिक्षकों तक पहुंचाने के निर्देश दिए। उन्होंने विकास क्षेत्र की प्रत्येक न्याय पंचायत स्तर पर बैठकें आयोजित कर प्रेस विज्ञप्ति जारी करने का भी आग्रह किया।
बैठक में मनोज श्रीवास्तव ,कोषाध्यक्ष मुहम्मद मुजतबा अंसारी,उपाध्यक्ष सिकंदर वर्मा ,विनय पांडेय , लईक अहमद,संगठमंत्री नसीम अंसारी,राज बहादुर यादव,प्रदीप यादव मृदुल तिवारी,अल्ताफ खान, रमन तिवारी, फैज उल्ला अंसारी, मुजफ्फर कलीम खान,राजेश शुक्ला, शिवेंद्र पाण्डेय ,विजय शंकर ,तौहीद अहमद,गजनफर अली,सुनील शर्मा,बाबूलाल पाल ,सुमिरन विश्वकर्मा,रंजीत,राम दयाल ,मनोज कुमार ,हसन अली नरेंद्र प्रताप वर्मा,दिनेश शुक्ल,इफ्तिखार अहमद,असरार अहमद, रशीद अहमद, मुहम्मद सरवर सहित शिक्षक और पदाधिकारी उपस्थित रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट

Author: Adv Vinod Kumar
न्यूज 21 भारत